Advertisement
प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर नामांकन कल से
पटना : सिखों के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना सिटी की प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन होगा. प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी फूल सिंह ने बताया कि 30 मई से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. इसके लिए पटना सिटी के एसडीओ को निर्वाची […]
पटना : सिखों के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना सिटी की प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन होगा.
प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी फूल सिंह ने बताया कि 30 मई से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. इसके लिए पटना सिटी के एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. नामांकन की प्रक्रिया 05 जून तक चलेगी. सात जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी, जबकि नौ जून तक इसके विरुद्ध अपील की जा सकेगी.
20 जून तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. इसके बाद 21 जून को अभ्यर्थियों की सूची और 26 जून को मतदान केंद्रों का प्रकाशन कर दिया जायेगा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी के मुताबिक प्रबंधक कमेटी के लिए 13 जुलाई को सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोट पड़ेंगे. मतदान की समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना भी करायी जायेगी. 14 जुलाई को मतदान का परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा.
पंद्रह में से पांच सदस्यों का चुनाव कराता है प्राधिकार
प्रबंधक कमेटी के पंद्रह सदस्यों में से पांच सदस्यों का चुनाव ही प्राधिकार कराता है. इनमें निर्वाचन संख्या एक, दो व तीन के अलावा उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार सिंह सभा व सिख सोसाइटी के एक-एक सदस्य शामिल हैं.
शेष दस सदस्यों में से नौ सदस्य सनातनी सिख सभा, दिल्ली गुरुद्वारा, शिरोमणि गुरुद्वारा, उत्तर प्रदेश सिख प्रतिनिधि सभा, पटना जिला जज द्वारा मनोनीत किये जाते हैं. अंतिम रूप से चुने गये 14 सदस्य मिल कर एक कैप्टन सदस्य का चुनाव करते हैं. बाद में इन्हीं सदस्यों में से अध्यक्ष सहित अन्य प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का चुनाव होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement