मां की ‘रोशनी’ बनकर चमकी मीनू, बढ़ाया पापा का मान
Advertisement
प्रतिभा की चमक से जगमगाये सितारे
मां की ‘रोशनी’ बनकर चमकी मीनू, बढ़ाया पापा का मान मीनू पहले भी मैथ ओलंपियाड में पटना रीजन में की थी टॉप, केंद्रीय विद्यालय खगौल में पढ़ने वाली मीनू ने हासिल किया साइंस में 94.8 प्रतिशत अंक पटना : के आंखों में बेशक रोशनी नहीं है. लेकिन मीनू ने सीबीएसई में बेहतर अंक हासिल करके […]
मीनू पहले भी मैथ ओलंपियाड में पटना रीजन में की थी टॉप, केंद्रीय विद्यालय खगौल में पढ़ने वाली मीनू ने हासिल किया साइंस में 94.8 प्रतिशत अंक
पटना : के आंखों में बेशक रोशनी नहीं है. लेकिन मीनू ने सीबीएसई में बेहतर अंक हासिल करके मां की सूनी आंखों में अद्भुत चमक ला दी. मीनू बहुत खुश है. उसके घर वाले भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. दरअसल मीनू की सफलता आसान नहीं है, क्योंकि घर का सारा काम खाना बनाने से लेकर चौका बर्तन तक करती है. इसके बाद पढ़ाई. वह भी साइंस की पढ़ाई. साइंस में भी गणित में श्रेष्ठता हासिल करना आसान बात नहीं है. दरअसल साइंस की दम पर वह अपनी मंजिल पाना चाहती है. इस दिशा में उसे सफलता मिली. सीबीएसई बोर्डं के 12 वीं क्लास में उसे 94.8 प्रतिशत अंक मिले. आज वह बेहद खुश दिखी. मीनू ने साबित कर दिया कि वह अपनी मां की आंखों की असली रोशनी है.
दरअसल मां की जब आंखों की रोशनी गई तो मीनू कुमारी पर घर के कामकाज की जिम्मेदारी आ गई.कभी पापा उसके इेस काम में आटा गूंद कर मदद करते तो कभी सब्जी काटकर. पिता पढ़ने के लिए उसे हमेशा प्रेरित करते. मीनू केंद्रीय विद्यालय खगौल में पढ़ाने वाली मीनू 12वीं की छात्र है. मीनू कुमारी घर के सभी काम खुद करती है. अपने मेहनत पर जापान भी जा चुकी है. मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पटना की मीनू कुमारी जापान में हुए जेनेसिस प्रोग्राम 2017 में शामिल हो चुकी है. मीनू जापान में बिहार के साथ-साथ भारत का मान बढ़ा चुकी है. पुन: आठ जून को मूनी को जपान एंबेसी से बुलावा आया है. खगौल लंगर टोली में रहने वाले रेलवे कर्मचारी महेंद्र कुमार व बबिता देवी के पुत्री मीनू कुमारी ने बाधाओं से संघर्ष करते हुए परिश्रम व लगन से मंजिल की ओर कदम आगे बढ़ाये हैं. इसने 2017 में ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में 128वां रैंक प्राप्त की. इसके साथ ही पटना रीजन में फर्स्ट रैंक प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन की थी. मैथ में काफी तेज मीनू मैथ लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती है. वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रही है. भाई ने कहा कि वह मां की सेवा के साथ-साथ पढ़ाई भी करती है और मैथ में अपनी योग्यता का लोहा भी मनवा चुकी है. मां की नजर काफी कमजोर है, इस कारण घर का काम मीनू करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement