Advertisement
नये स्टाफिंग पैटर्न पर जुलाई से शुरू होंगी नियुक्तियां : शर्मा
पटना : सूबे के नगर निकायों में पदों की पुनर्सरंचना एवं सृजन को लेकर उठे सवालों के बीच शुक्रवार को कई निकायों के मेयर-डिप्टी मेयर ने नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान नगर सरकार के प्रतिनिधियों ने पुनर्सरंचना की विसंगतियां बताते हुए कई सुझाव दिये. मंत्री ने उनके […]
पटना : सूबे के नगर निकायों में पदों की पुनर्सरंचना एवं सृजन को लेकर उठे सवालों के बीच शुक्रवार को कई निकायों के मेयर-डिप्टी मेयर ने नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान नगर सरकार के प्रतिनिधियों ने पुनर्सरंचना की विसंगतियां बताते हुए कई सुझाव दिये. मंत्री ने उनके सुझावों को बिंदुवार सुना और अगले कैबिनेट में भेजने का आश्वासन दिया. शर्मा ने कहा कि सुझावों के लिए हमने ही सभी मेयर-डिप्टी मेयर को आमंत्रित किया था. एक-एक बिंदु पर सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई है. कहीं कोई मतांतर नहीं है. जुलाई से नये स्टाफिंग पैटर्न पर अभियंताओं की नियुक्ति शुरू हो जायेगी.
इसके बाद नगर निकायों का काम तेज गति से चलेगा. मंत्री ने कहा कि निकायों के पुनर्गठन का एक भाग पूरा हो गया है. दूसरा भाग भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा. निकायों के प्रतिनिधि इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनका टेक्नीकल सेल कैसे काम करेगा? उसका सुपरविजन कैसे होगा? सरकार पूरा ध्यान रखेगी कि उनकी स्वायत्तता में किसी तरह की आंच न आये. नयी अभियंत्रण शाखा की मदद से काम त्वरित, पारदर्शी व मजबूती से हो सकेगा.
पहले से काम कर रहे नहीं होंगे डिस्टर्ब
नगर विकास मंत्री ने कहा कि पहले से काम कर रहे कर्मियों को रिटायरमेंट तक डिस्टर्ब नहीं किया जायेगा. सिर्फ पुराने पद पर नयी नियुक्ति नहीं होगी.
नियमावली के मुताबिक टेक्नीकल, सुपरवाइजर या क्लर्क ग्रेड के हिसाब से कंपीट करने पर उनको लिया जायेगा. अगर कंपीट नहीं भी करेंगे तो उनको हटाया नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि टेक्नीकल कमी की बाधाएं दूर होने से सात निश्चय का काम जल्द से जल्द पूरा हो सकेगा. बैठक में पटना की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, बेगूसराय के मेयर उपेंद्र सिंह, डिप्टी मेयर रोशन कुमार, मुजफ्फरपुर के मेयर सुरेश कुमार, गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे.
मंत्री व प्रधान सचिव ने पदों की पुनर्सरंचना को लेकर निकाले गये संकल्प को संशोधित करने व उसके लिए आगामी कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव लाने का आश्वासन दिया है. वर्तमान संकल्प में बहुत से पद को विलोपित कर दिया गया था.
विनय कुमार पप्पू, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement