पटना : इराक के मोसूल में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया) के हाथों जान गंवा चुके सीवान के तितरा गांव के राजकुमार यादव का शव शुक्रवार को यहां पहुंचा. स्टेट हैंगर में राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व आला अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आईएसआईएस की बर्बरता से बिहार के कई घरों का आशियाना उजड़ गया है. सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि राजकुमार का शव कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण भारत नहीं आ पा रहा था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयास से एक माह पूर्व विदेश राज्य मंत्री बीके सिंह के नेतृत्व में बिहार के पांच शवों को लाया गया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि राजकुमार के परिजनों को केंद्र सरकार की ओर से दस लाख एवं राज्य सरकार की ओर से पांच लाख के अलावा श्रम संसाधन विभाग की ओर से एक लाख की अनुग्रह राशि अविलंब देने का निर्देश दिया गया है.