21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला छात्रावासों में हो हॉस्टल मैनेजमेंट कमेटी

आयुक्त आनंद किशोर ने दिये निर्देश पटना : आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि महिला छात्रावासों में हॉस्टल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाये. इसका संचालन नियमित रूप से होना चाहिए. इस कमेटी में महिलाओं भी शामिल हों. गुरुवार को छात्रावास संचालन समिति से संबंधित बैठक में पटना एवं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आयी […]

आयुक्त आनंद किशोर ने दिये निर्देश
पटना : आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि महिला छात्रावासों में हॉस्टल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाये. इसका संचालन नियमित रूप से होना चाहिए. इस कमेटी में महिलाओं भी शामिल हों.
गुरुवार को छात्रावास संचालन समिति से संबंधित बैठक में पटना एवं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए. आयुक्त ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे सभी छात्रावासों में लगाये जाएं. ख्याल रखा जाये कि ये कैमरे रात में भी ठीक से चलें. छात्राओं की प्राइवेसी बाधित नहीं होनी चाहिए. कैमरे कॉमन एरिया में लगाये जाएं. आपदा प्रबंधन से संबंधित नियमों का भी पालन होना चाहिए.
पुलिस सत्यापन आवश्यक
आयुक्त ने कहा कि छात्रावास के प्रबंधक, वार्डन एवं वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन हर हाल में कराया जाये. हर छात्रावास में विजिटर रजिस्टर रखा जाये. हर छात्रावास में विजिटिंग रूम भी बनाया जाये. किसी भी अनहोनी पर छात्राएं सीधे पुलिस हेल्प लाइन से मदद ले सकती हैं. आयुक्त ने यह भी कहा कि छात्रावास वाले क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था व पुलिस गश्ती भी बढ़ायी जानी चाहिए.
एक माह का दिया मौका
आयुक्त ने एक माह का मौका देते हुए कहा कि जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं होगा तो कार्रवाई की जायेगी. छात्राओं को कहा कि महिला हेल्पलाइन से मदद ले सकती हैं. 181 महिला विकास निगम का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है. डीएम कुमार रवि ने कहा कि छात्रावासों से संबंधित शिकायत छात्रावास संचालक तथा जिला प्रशासन तक जरूर पहुंचनी चाहिए. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि छात्रावास सत्यापन के समय देखा जाता है कि गैर जरूरी लोग भी छात्रावास में मौजूद रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें