Advertisement
पटना : निगम शौचालय के बाथरूम से मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव
पटना : पीरबहोर थाने के पीएमसीएच परिसर में स्थित नगर निगम के शौचालय से एक 40 वर्षीय व्यक्ति का सड़ा-गला शव पुलिस ने बरामद किया है. यह बाथरूम में मृत पड़ा था और शरीर में चोट के भी निशान थे. मृतक की पहचान आरा के विमलेश चौहान के रूप में हुई है. आशंका यह जतायी […]
पटना : पीरबहोर थाने के पीएमसीएच परिसर में स्थित नगर निगम के शौचालय से एक 40 वर्षीय व्यक्ति का सड़ा-गला शव पुलिस ने बरामद किया है. यह बाथरूम में मृत पड़ा था और शरीर में चोट के भी निशान थे. मृतक की पहचान आरा के विमलेश चौहान के रूप में हुई है.
आशंका यह जतायी जा रही है कि इसकी मौत
दो दिन पहले ही हुई थी. जिसके कारण गंध आने लगी थी. इसी गंध की वजह से शौचालय में मौजूद लोगों को जानकारी हुई और फिर पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस ने जब पूछताछ की तो यह जानकारी मिली कि बाथरूम का दरवाजा बंद होने के कारण सभी यह समझते थे कि उसके अंदर कोई है, इसके बाद कोई ध्यान नहीं देता था. जब उसके अंदर से गंध आने लगी तो जांच के बाद पता चला कि उसमें कोई व्यक्ति मृत पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उक्त व्यक्ति के पास एेसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उसकी मौत केसे हुई है. पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि फिलहाल हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जतायी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement