Advertisement
पटना : ऑनलाइन आवेदन के लिए 1500 वसुधा केंद्रों की स्वीकृति
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) राज्य के इंटर व डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के माध्यम से संभवत: जून माह में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ करेगी. इसके लिए बोर्ड की ओर से राज्य भर में 1500 वसुधा केंद्रों पर ओएफएसएस की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बोर्ड की […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) राज्य के इंटर व डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के माध्यम से संभवत: जून माह में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ करेगी.
इसके लिए बोर्ड की ओर से राज्य भर में 1500 वसुधा केंद्रों पर ओएफएसएस की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बोर्ड की ओर से बताया गया कि राज्य की लगभग सभी पंचायतों में वसुधा केंद्र की सुविधा है. इन केंद्रों पर जाकर विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से राज्य भर में किसी भी कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क के रूप में बोर्ड के खाते में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही ऑनलाइन आवेदन के एवज में वसुधा केंद्र पर हर विद्यार्थी को 10 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा. लेकिन, वसुधा केंद्र से ही आवेदन शुल्क (300 रुपया) का ऑनलाइन भुगतान किया जाता है, तो 10 रुपये यानी (10+10) 20 रुपये का भुगतान करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement