Advertisement
बिहार : जानिए किस मामले में सुशील मोदी, नंदकिशोर समेत 12 लोगों के खिलाफ समन जारी हुआ
पटना : एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय के विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ स्पेशल केस संख्या 34/ 2018 में हाजिर होने के लिए सम्मन जारी किया है. यह मामला 28 फरवरी, 2014 को भारत बंद के दौरान ट्रेन परिचालन बाधित […]
पटना : एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय के विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ स्पेशल केस संख्या 34/ 2018 में हाजिर होने के लिए सम्मन जारी किया है. यह मामला 28 फरवरी, 2014 को भारत बंद के दौरान ट्रेन परिचालन बाधित करने से जुड़ा है.
इसमें तत्कालीन दारोगा रेलवे सुरक्षा बल राजेश साह की शिकायत पर सचिवालय थाने के तत्कालीन दारोगा राज किशोर प्रसाद ने नंदकिशोर यादव, सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, संतोष रंजन, हेमलता वर्मा, अनामिका शंकर, सुषमा साहू, कोमल चौधरी, संजय झा, अरुण विद्यार्थी, अशोक कुमार व संजय कुमार के खिलाफ सचिवालय हाॅल्ट के पास पटरी पर धरना देकर ट्रेन परिचालन को बाधित करने व इसके कारण राजस्व की क्षति होने को लेकर शिकायत दर्ज की थी.
इस मामले में संज्ञान दो मई, 2017 को लिया गया था, तब से निष्पादन के लिए मामला लंबित है. विशेष अदालत गठन के बाद मामले की कार्यवाही अभियुक्तों की अनुपस्थिति के कारण आगे नहीं बढ़ रही है, जिसे गंभीरता से लेते हुए विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने अभियुक्तों की उपस्थिति के लिए समन निर्गत करने का आदेश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement