Advertisement
कांस्टेबल के भाई से लूटपाट
थाने में लूट की बजाय गुम होने का दर्ज कराया सनहा पटना : पटना शहर के थानों में लूट की घटनाओं को छिपाया जा रहा है. अगर किसी के साथ लूट हुई है, तो पुलिस लूटे गये सामान को गुमशुदा बताने में लग जाती है. अधिकतर मामलों में ऐसा किया जा रहा है. ऐसा ही […]
थाने में लूट की बजाय गुम होने का दर्ज कराया सनहा
पटना : पटना शहर के थानों में लूट की घटनाओं को छिपाया जा रहा है. अगर किसी के साथ लूट हुई है, तो पुलिस लूटे गये सामान को गुमशुदा बताने में लग जाती है. अधिकतर मामलों में ऐसा किया जा रहा है.
ऐसा ही एक ताजातरीन मामला कदमकुआं थाना इलाके का है, जहां रविवार की अहले सुबह चार बजे तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर एटीएस में कांस्टेबल अजित कुमार के भाई अमित कुमार से मोबाइल फोन, घड़ी, तीन हजार रुपया, आधार कार्ड, पैन कार्ड व कुछ अन्य सामान छीन लिया. अमित ने कदमकुआं थाना की गश्ती टीम को इसकी जानकारी दी. लेकिन उन्हें थाना पर जा कर कंप्लेन करने की सलाह दी गयी.
इसके बाद सोमवार को जब अमित वहां कंप्लेन करने गया तो वहां मौजूद एक पुलिस पदाधिकारी ने लूट की प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर दिया और सनहा दर्ज कर वापस घर जाने को कहा. हालांकि अमित ने इसका विरोध भी किया और कहा कि जब उसके साथ लूट हुई है, तो सामान के खो जाने का सनहा क्यों दर्ज कराया जा रहा है, लूट की प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की जा रही है?
इसके बाद अमित को कदमकुआं पुलिस ने समझाया कि लूट व सनहा दोनों में कार्रवाई होती है और जब अमित नहीं माना तो डांट-फटकार कर घर जाने को मजबूर कर दिया गया. इस संबंध में अमित ने सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी को भी जानकारी दी है. अमित के भाई व कांस्टेबल अजित कुमार ने बताया कि भाई के साथ लूट की घटना हुई है. जबकि उसे केवल सनहा दर्ज किया गया है. उसे वहां मौजूद एएसआई कमलेश कुमार सिंह ने सामान लूट होने के बजाय खोने का जिक्र आवेदन में करने को कहा था और उस पर ही सनहा दर्ज किया गया था.
घर से निकल कर जा रहा था ट्रेन पकड़ने
अमित कुमार प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है और वह नाला रोड में रहता है. रविवार की सुबह वह बैग, मोबाइल व पैसा लेकर पटना जंक्शन ट्रेन पकड़ने के लिए निकला. उसे गया स्थित अपने पैतृक गांव जाना था. वह जैसे ही नाला रोड से होते हुए ठाकुरबाड़ी के पास पहुंचा, वैसे ही टेंपो से तीन अपराधी उसके पास पहुंचे और पिस्तौल का भय दिखा कर मोबाइल, पैसे व अन्य सामान लेकर भाग गये.
एसएसपी के दिये निर्देश का भी थाना पुलिस नहीं करती पालन
एसएसपी का पूर्व से निर्देश रहा है कि अगर लूट की घटना होती है तो उसकी प्राथमिकी लूट में ही करें. लेकिन एसएसपी के निर्देश का भी सही से पालन नहीं किया जा रहा है और लूट की घटना को दबाया जा रहा है. अपराधी टेंपो पर बैठ कर घूम रहे हैं. आमतौर पर इसमें एक टेंपो चलाता है और दो यात्री के वेश में उसमें सवार रहते हैं. इसके साथ ही इस तरह की घटनाएं पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी एक तरह से सवालिया निशान हैं.
थाने में क्या ली गयी लिखित शिकायत
कदमकुआं थाना पुलिस ने अमित से लिखित शिकायत में लिखवाया है कि वह मार्केटिंग करने के लिए निकला था और उसका मोबाइल फोन खो गया है. इसके साथ ही मोबाइल व सिम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैग, घड़ी आदि सामान खो जाने के संबंध में सनहा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement