Advertisement
दानापुर में ट्रकचालक ने बाइक सवार को कुचला
दानापुर : थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास रविवार की रात बेलगाम ट्रक चालक ने बाइक सवार सुजीत कुमार को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए राजा बाजार ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को सोमवार को अनुमंडलीय […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास रविवार की रात बेलगाम ट्रक चालक ने बाइक सवार सुजीत कुमार को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए राजा बाजार ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को जब्त कर लिया है.
मृतक के भाई सुधीर कुमार ने यातायात थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार शाहपुर थाने के मुबारकपुर निवासी रामप्रीत महतो का पुत्र सुजीत कुमार रविवार की रात खजपुरा राजाबाजार स्थित बिगबाजार से काम कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान सगुना मोड़ गोलंबर के पास ट्रक चालक ने धक्का मार दिया.
यातायात प्रभारी पवन कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई सुधीर के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement