Advertisement
छत पर पुआल, दीवारों पर पानी के छींटे फिर भी गर्मी से बेहाल हो रहे जू के सांप
पटना : पटना जू के सांप घर के सांप गर्मी से परेशान हैं. छत व दीवारों के तपने से सांप के केज का दिन में तापमान बहुत अधिक चढ़ने लगा है. सांप को गर्मी से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने कई प्रबंध किये हैं. इसको नियंत्रित रखने के लिए सांप घर की छत पर […]
पटना : पटना जू के सांप घर के सांप गर्मी से परेशान हैं. छत व दीवारों के तपने से सांप के केज का दिन में तापमान बहुत अधिक चढ़ने लगा है. सांप को गर्मी से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने कई प्रबंध किये हैं. इसको नियंत्रित रखने के लिए सांप घर की छत पर पुआल डाला गया है ताकि वह ऊपर से कम तपे.
पीछे की तरफ कॉरीडोर नहीं होने की वजह से सांप घर के पीछे की दीवारों पर सूर्य की रोशनी सीधे पड़ती है. इसकी वजह से पीछे की दीवार बहुत अधिक तप जाती है. इसको कम करने के लिए इन पर पानी के छींटे डाले जाते हैं. इसके बावजूद बाहर अधिक तापमान होने के कारण केज के भीतर का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. ऐसे में सांप खुद को बचाने के लिए केज में रखे लकड़ी का सहारा लेते हैं. लकड़ी के बीच बीच में कई छिद्र बने हैं, जिनमें खुद को छुपाते हैं.
सांप की पांच प्रजातियां
पटना जू में इन दिनों सांप की पांच प्रजातियां हैं. इनमें 15 फीट लंबे अजगर से लेकर ढाई फीट लंबे सैंड बो तक शामिल हैं. विषैले कोबरा, करैत, रैट स्नैक और रसेल वाइपर का भी यहां अच्छा संग्रह है.
शीत रक्त होने से
गर्मी से सांप को अधिक परेशानी : सांप शीत रक्त प्राणी होता है. इसकी वजह से थोड़ी भी गर्मी से इसे परेशानी होने लगती है और अधिक गर्मी में तो यह बिल्कुल बेचैन हो जाता है.
नये सांप घर में होगी गर्मी से बचने की पर्याप्त व्यवस्था : सांपों को गर्मी से बचाने के लिए जू
प्रशासन के द्वारा प्रस्तावित नये सांप घर में पर्याप्त व्यवस्था होगी. 40 लाख की लागत से बनने वाले सांपघर के पीछे भी कॉरीडोर का निर्माण किया जायेगा ताकि वहां की दीवार पर सूर्य की किरनें सीधी न पड़े. सीलिंग हाइट भी बढ़ाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement