पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु पर मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इसे लेकर शनिवार की शाम से बोर्ड व बैनर लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. लगाये गये बोर्ड में कहा गया है कि यह निर्देश शनिवार रात से ही प्रभावी हो गया है. नयी व्यवस्था के अनुसार गांधी सेतु पर भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, पेट्रोल व गैस गाड़ी के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इसी प्रकार पटना से उत्तर बिहार की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को तात्कालिक प्रभाव से निषेध कर दिया गया है. बैनर में यह भी कहा गया है कि पटना में आने वाले मालवाहक व व्यापारिक वाहन रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रवेश व निकास कर सकते हैं. अन्य समय में पटना में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.