पटना : बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों सुशांत रंजन और प्रशांत रंजन के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों के खिलाफ पीड़िता के साथ मारपीट, छेड़खानी और रेप के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. घटना को 16 मई को न्यू सचिवालय स्थित पूर्व सभापति के सरकारी आवास में अंजाम दिया गया है. महिला थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. इसके अलावा पीड़िता का मेडिकल कराया जायेगा और 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा.
Advertisement
बिहार : पूर्व सभापति के बेटों के खिलाफ एयरहोस्टेस से मारपीट, छेड़खानी व रेप के प्रयास के आरोप में केस दर्ज
पटना : बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों सुशांत रंजन और प्रशांत रंजन के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों के खिलाफ पीड़िता के साथ मारपीट, छेड़खानी और रेप के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. घटना को 16 मई को […]
पहले से थी जान-पहचान
राजधानी के पॉश इलाके की रहने वाली पीड़िता मुंबई में एक निजी एयरलाइंस कंपनी में एयरहोस्टेस है. वह काफी दिनों से मुंबई में ही थी. लेकिन उसके माता-पिता पटना में रहते हैं. पिछले महीने उसकी मां की तबीयत खराब हो गयी. मां को देखने आयी पीड़िता कुछ दिनों से पटना में ही रह रही है. पीड़िता द्वारा महिला थाने में दिये गये आवेदन के मुताबिक वह सुशांत रंजन को पहले से जानती है. 16 मई को सुशांत ने उसे डिनर के लिए घर बुलाया. पीड़िता उसके घर पहुंची.इस बीच सुशांत का छोटा भाई प्रशांत भी पहुंचा. पीड़िता को देखकर अपने भाई और पीड़िता दोनों से मारपीट करने लगा. प्रशांत भी उसे जानता था. वह भी उससे प्यार करता था.
कमरे में बनाया बंधक किसी तरह पहुंची थाने
दोनों भाइयों ने पीड़िता के साथ मारपीट की, इसके बाद उसके साथ छेड़खानी की और रेप का भी प्रयास किया. लड़की को दोनों भाइयों ने पिता के सरकारी आवास के एक कमरे में बंद कर दिया. डरी-सहमी लड़की लगातार दरवाजा खटखटा रही थी. आवास पर मौजूद किसी कर्मचारी की मदद से दरवाजा खुला. इसके बाद पीड़िता शुक्रवार को महिला थाने पहुंची. उसने पूर्व सभापति के दोनों बेटों पर आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की जांच की और चौबीस घंटे बाद केस दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement