पटना : एएन कॉलेज के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शनिवार को ‘साइबर अपराध को रोकने में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य वक्ता भारतीय पुलिस सेवा के जेएस गंगवार ने कहा कि साइबर क्राइम के विभिन्न स्वरूप सामने आ रहे हैं. यह वित्तीय से लेकर सामाजिक स्तर पर प्रभावित करता है. सोशल मीडिया के आ जाने से इसकी बढ़ोतरी काफी हो गयी है. सरकारी स्तर पर साइबर क्राइम रोकने के लिए विभिन्न सेल हैं जो राजधानी से लेकर जिला स्तर पर कार्य करता है.
वित्तीय मामलों में सॉफ्टवेयर की मदद से इससे बचा जा सकता है, लेकिन सामाजिक स्तर पर लोगों को सूचना तकनीकी के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी होगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने कहा कि तकनीकी के वर्चस्व के कारण सभी लोग इंटरनेट पर आश्रित हो गये हैं. इंटरनेट से हमें काफी सुविधा हो गयी है. सभी कार्य हम मिनटों में घर बैठे निबटा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी इंटरनेट पर काम के दौरान थोड़ी सी लापरवाही का कुछ खामियाजा साइबर क्राइम के तौर पर भुगतना पड़ता है.