Advertisement
पटना विवि हॉस्टल में मिले बम को लेकर की गयी कार्रवाई पर कोर्ट ने मांगा ब्योरा
पटना : हाईकोर्ट ने पटना विवि के हॉस्टल में मिले बम पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्योरा देने का निर्देश पटना के डीएम से अगली सुनवाई में देने का निर्देश दिया. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन व न्यायाधीश राजीव रंजन की खंडपीठ द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई की. सैदपुर हाॅस्टल में बम […]
पटना : हाईकोर्ट ने पटना विवि के हॉस्टल में मिले बम पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्योरा देने का निर्देश पटना के डीएम से अगली सुनवाई में देने का निर्देश दिया. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन व न्यायाधीश राजीव रंजन की खंडपीठ द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई की. सैदपुर हाॅस्टल में बम मिलने की खबर कई अखबारों में प्रकाशित की गयी थी. जिस पर पटना जिला प्रशासन द्वारा कई अन्य हाॅस्टल में भी छापेमारी की थी. इस की सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी.
गांधी मैदान बम कांड मामले में अंतिम पेशी: एनआईए की विशेष अदालत में चल रहे गांधी मैदान बम कांड मामले के आरोपितों की शुक्रवार को अंतिम पेशी हुई. अदालत ने आरोपितों व सरकार की ओर से पक्ष रख रहे वकीलों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है.
नाबालिग बच्चे की बरामदगी नहीं होने पर कोर्ट नाराज : बेतिया टाउन थाना क्षेत्र से गायब नाबालिग बच्चे की बरामदगी में विफल जिला प्रशासन की कार्यशैली पर हाईकोर्ट ने नाराजगी व्यक्त किया है. कोर्ट ने बेतिया के पुलिस अधीक्षक व मामले के अनुसंधानकर्ता को 18 जून को अदालत में उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement