17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गांधी, जेपी सेतु समेत चार सेतुओं पर बढ़ी मुस्तैदी

पटना : राज्य सरकार ने गांधी सेतु, जेपी सेतु (सोनपुर-दीघा), वीर कुंवर सिंह सेतु (आरा-छपरा) और मोकामा के राजेन्द्र सेतु पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर कई खास बंदोबस्त किये गये हैं. अब इन सभी पुलों की सुरक्षा और सुचारु ट्रैफिक परिचालन बनाये रखने के लिए दो […]

पटना : राज्य सरकार ने गांधी सेतु, जेपी सेतु (सोनपुर-दीघा), वीर कुंवर सिंह सेतु (आरा-छपरा) और मोकामा के राजेन्द्र सेतु पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर कई खास बंदोबस्त किये गये हैं.
अब इन सभी पुलों की सुरक्षा और सुचारु ट्रैफिक परिचालन बनाये रखने के लिए दो डीएसपी के नेतृत्व में 18 दारोगा और 80 सिपाही की तैनाती की गयी है. इन पुलों की व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी पटना, वैशाली और सारण जिलों को सामान रूप से दी गयी है. इन जिलों से ही पुलिस बलों की बंदोबस्ती अलग-अलग संख्या में की गयी है.
दारोगा में पटना जिले की तरफ से नौ, वैशाली से छह और सारण जिला से तीन एसआइ को ड्यूटी पर लगाया गया है. सिपाही की तैनाती में पटना जिला बल से 40, वैशाली और सारण से 20-20 की संख्या सिपाही को लगाया गया है. इनकी ड्यूटी सभी पुलों पर निर्धारित कर दी गयी है. इनका कंट्रोल ट्रैफिक एसपी करेंगे. साथ ही पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भी इसकी समुचित मॉनीटरिंग की जायेगी. इन पुलों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए जिला से मुख्यालय स्तर के अधिकारी को समुचित जिम्मेदारी के साथ लगाया गया है.
बालू-गिट्टी वाले ट्रकों का आवागमन दो दिनों में बंद
पटना. गांधी सेतु पर बालू-गिट्टी ढोने वाले ट्रकों का आवागमन बंद होने में अभी एक-दो दिन और लगेगा. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा कि इसके लिए वे शनिवार को आरा व छपरा जायेंगे और वीर कुंवर सिंह सेतु का निरीक्षण करेंगे.
वहां भी पूर्वी व पश्चिमी सिरे पर जाम की समस्या कभी कभी आती है. इससे निबटने के प्रबंध किये जायेंगे. पीपा पुल पर लाइट लगाने का काम हो गया है और यह 24 घंटे परिचालन में सक्षम हो चुका है. जेपी सेतु पर रोड ब्रिज के नीचे स्थित रेल ट्रैक तक जाने के लिए मार्ग बनाने के लिए रेलवे कटिंग कर रही है.
कुछ और भी बाधाएं हैं. इसलिए जेपी सेतु को ट्रकों के लिए खोलने में अभी समय लगेगा. जब जेपी सेतु को ट्रकों व भारी वाहनों के लिए खोला भी जायेगा तो केवल रात में 10 से सुबह 4 बजे तक और वह भी पटना से केवल हाजीपुर की तरफ एक ही दिशा में.
वह भी आरंभ में प्रयोग के रूप में कुछ दिनों के लिए खोला जायेगा और प्राप्त अनुभव के आधार पर आगे का निर्णय होगा. गांधी सेतु से भी सभी तरह के ट्रकों का परिचालन बंद नहीं होगा बल्कि केवल बालू व गिट्टी ढोने वाले ट्रकों का परिचालन बंद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें