23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लैंगिक उत्पीड़न रोकने को नहीं बन रहीं समितियां

पटना : राज्य महिला आयोग ने सीमांचल क्षेत्र के सभी डीएम से मातृ शक्ति योजना की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. आयोग इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के सामने रखेगा. साथ ही प्रदेश के सभी विभाग, स्कूल -कालेजों में एक माह के अंदर महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिये गठित परिवाद समिति का […]

पटना : राज्य महिला आयोग ने सीमांचल क्षेत्र के सभी डीएम से मातृ शक्ति योजना की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. आयोग इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के सामने रखेगा. साथ ही प्रदेश के सभी विभाग, स्कूल -कालेजों में एक माह के अंदर महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिये गठित परिवाद समिति का एक माह में गठन करने का आदेश दिया है.
पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा के दौरा कर लौंटीं राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. उषा विद्यार्थी ने शुक्रवार को महिला आयोग भवन में मीडिया से रूबरू हुईं. डाॅ. विद्यार्थी ने बताया कि जेलों के निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में सफाई की कमी मिली.
पूर्णिया महिला कॉलेज को छोड़कर कहीं भी सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी नहीं मिली. कस्तूरबा विद्यालयों में भी सुधार की जरूरत है. डा. उषा विद्यार्थी ने बताया कि दौरे के दौरान महिलाओं और उनसे जुड़ी योजनाओं की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट को मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा. महिला आयोग की सदस्य ने जेल में बंद महिलाओं के पारिश्रमिक पर चिंता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें