36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बदलने वाले बड़े ठग गैंग का हुआ खुलासा

पटना : ठगी का लंबा कराेबार चलाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लोग गोपलपुर में एक बैंक के सामने से पकड़े गये हैं. यह लोग ठगी करने की तैयारी में थे कि पुलिस ने घेराबंदी कर दबाेच लिया. इनके कब्जे से एक लाख 43 हजार रुपये, तीन […]

पटना : ठगी का लंबा कराेबार चलाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लोग गोपलपुर में एक बैंक के सामने से पकड़े गये हैं. यह लोग ठगी करने की तैयारी में थे कि पुलिस ने घेराबंदी कर दबाेच लिया. इनके कब्जे से एक लाख 43 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया है.
तीनों के खिलाफ पटना के पालीगंज, जक्कनपुर, बुद्धा कॉलोनी, दानापुर, बाइपास, खुशरुपुर थाने में चोरी, ठगी और धोखाधड़ी का केस पहले भी दर्ज है. यह लोग रेलवे, बस स्टेशन और बैंक पर भोले-भाले लगों को फांसते थे. रुपये एक्सचेंज करने के नाम पर ठगी करते थे. अगर दो हजार का नोट का बंडल लेते थे तो उसके बदले दिये जाने वाले बंडल में छोटे नोट लगाकर वापस कर देते थे. इस तरह से अन्य तरीके से भी ठगी करते थे. गिरफ्तार किये गये लोगों में रंजन मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, सत्येंद्र पाडेंय, निवासीगण गौरेया स्थान, बिहटा शामिल हैं. इस गिरोह का दूसरे राज्यों में भी नेटवर्क है.
जितेंद्र पांडेय के 10 बैंक एकाउंट बक्सर पुलिस ने किया था फ्रिज : पकड़े गये तीन आरोपितों में शामिल जितेंद्र पांडेय के बारे में पता चला है कि यह बक्सर और बेगूसराय में भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
इसके पहले बक्सर पुलिस ने जितेंद्र पांडेय को गिरफ्तार किया था. जांच में उसके 10 बैंक एकाउंट का पता चला जिसमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये थे. पुलिस ने बैंक एकाउंट को फ्रिज किया था. अब पुलिस इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके बैंक एकाउंट की तलाश कर रही है. जांच किया जा रहा है कि इनके पास कितने बैंक एकाउंट हैं और उसमें कितना पैसा है. वहीं रंजन मिश्रा के बारे में पता चला है कि उसने ठगी करके बिहटा में ठगी के पैसे से ऊंची इमारत खड़ी कर ली है.
इस गैंग ने पहले सुगना मोड़ पर मौजूद सगुन साड़ी के शो रुम में ठगी की घटना को अंजाम दिया था. 15 हजार रुपये की ठगी की थी. इसमें रंजन को जेल भेजा गया था. पाली में भी एसबीआइ बैंक के पास महिला से ठगी की थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें