28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच हजार किसानों का होगा ऑनलाइन निबंधन: डीएम

पटना/फुलवारीशरीफ : डीएम कुमार रवि ने कहा कि 10 प्रखंडों में पांच हजार किसानों का ऑनलाइन निबंधन होगा. गुरुवार को बामेती सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि कृषि रोड मैप मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है. इसे दिशा देने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारियों […]

पटना/फुलवारीशरीफ : डीएम कुमार रवि ने कहा कि 10 प्रखंडों में पांच हजार किसानों का ऑनलाइन निबंधन होगा. गुरुवार को बामेती सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि कृषि रोड मैप मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है.
इसे दिशा देने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारियों को अनवरत कार्य करना होगा. इनपुट अनुदान योजना के तहत पटना जिला में इस वर्ष 1500 एकड़ में जैविक विधि से सब्जी की खेती किसान करेंगे. मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक एवं मोकामा के 5000 किसानों का ऑनलाइन निबंधन कर योजना को क्रियान्वित किया जायेगा. सब्जी उत्पादन के लिए लाभान्वित निबंधित किसानों को अधिकतम 30 डिसमिल जमीन के लिए 6000 (छह हजार) रुपये अग्रिम अनुदान के रूप में डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाता में स्थानांतरित किया गया है.
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा कृष्णा नंद चक्रवर्ती, संयुक्त निदेशक उद्यान सुनील कुमार पंकज, सहायक निदेशक उद्यान अजीत कुमार यादव, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुजीत नाथ मल्लिक के अलावा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आिद मौजूद थे.
दो किसानों का होगा चयन
जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व ग्राम से दो इच्छुक किसान का चयन किया जाना है. प्रत्येक किसान को धान बीज छह किग्रा एवं अरहर बीज दो किग्रा दिया जाना है.
धान बीज एवं अरहर बीज पर अधिकतम 90 प्रतिशत अनुदान देय है. धान का 153.96 क्विंटल के लिए 4.71 लाख रुपये तथा अरहर के लिए 25.94 क्विंटल बीज के लिए 2.33 लाख रुपये स्वीकृत है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आधार बीज से किसानों द्वारा ही बीज का उत्पादन करना है ताकि अन्य किसानों को स्थानीय किसानों से ही गुण्वत्तापूर्ण बीज का क्रय कर सकें. प्रत्येक प्रखंड में धान बीज वितरण के लिए दो ग्राम एवं अरहर बीज वितरण के लिए एक ग्राम का चयन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें