19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने स्टेट कैंसर संस्थान का किया शिलान्यास, कहा, पीएमसीएच बनेगा 5 हजार बेडों का मॉडल हॉस्पिटल

पटना : पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को पांच हजार बेडों का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जायेगा. वर्तमान में इस अस्पताल में 1750 बेड हैं, जिन्हें तीन चरणों में बढ़ाकर पांच हजार किया जायेगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएमसीएच को अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करने से […]

पटना : पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को पांच हजार बेडों का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जायेगा. वर्तमान में इस अस्पताल में 1750 बेड हैं, जिन्हें तीन चरणों में बढ़ाकर पांच हजार किया जायेगा.
गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएमसीएच को अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करने से संबंधित प्रेजेंटेशन किया गया. प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि बहुमंजिले अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में इसके प्रथम चरण में 2,100 बेडों की क्षमता होगी. दूसरे चरण में 1,600 अतिरिक्त बेड जोड़े जायेंगे और तीसरे चरण में 1,300 और अतिरिक्त बेड जोड़े जायेंगे.
तीसरे चरण के अंत तक पीएमसीएच की कुल क्षमता 5000 बेड की होगी. यह ग्रीन बिल्डिंग कॉम्पलेक्स होगा. इसके निर्माण में बेस आईसोलेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जायेगा. यह फोर स्टार रेटेड कॉम्पलेक्स होगा.
प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आईडिया अच्छा है. उन्होंने इसमें कुछ सुधार करने का सुझाव देते हुए कहा कि पीएमसीएच में आवासीय क्षेत्र एक जगह पर ही बनाने की जरूरत है. इसमें पैरा मेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ, डॉक्टर आदि के रहने की व्यवस्था हो.
हॉस्पिटल और आवासीय क्षेत्र के अलग-अलग होने से मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. आवासीय क्षेत्र के लिए साउंड प्रुफ तकनीक का प्रयोग हो, ताकि किसी भी तरह के शोरगुल से बचा जा सके और मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच की बिल्डिंग भूकंपरोधी और फायर प्रुफ बननी चाहिए.
बिल्डिंग बनने के बाद उसका रखरखाव एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है, इस पर भी पूरा ध्यान रखा जाये. यह एक आईकॉनिक बिल्डिंग होगी, अतः इसके निर्माण कंपनी को अपनी विशेष जिम्मेदारी को समझना होगा.
प्रेजेंटेशन के क्रम में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि पीएमसीएच के भवन में फैंसी चीजों का उपयोग करने की जरूरत नहीं है.
पीएमसीएच में लगाये जाने वाले साइनेज पर विषेष ध्यान दिया जाये. साइनेज में अंकित चित्रों और शब्दों के फाउंट का बेहतर ढंग से प्रयोग हो, ताकि यहां आने वाले लोगों को उचित जगह तक पहुंचने में सहूलियत हो. बिल्डिंग से संबंधित सभी जरूरी चीजों का एक डॉक्यूमेंटेशन तैयार किया जाये, ताकि बाद में इसके रखरखाव और भवन निर्माण की जानकारी के संबंध में किसी भी तरह की असुविधा न हो.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा व मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव अनुपम कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे.
आईजीआईएमएस में पहले स्टेट कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया
पटना : सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के परिसर में पहले राज्य कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 300 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास और मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया. 150 बेड वाले इस कैंसर संस्थान के निर्माण पर 138 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 18 माह में यह बन कर तैयार हो जायेगा.
राज्य का दूसरा कैंसर संस्थान मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कैंपस में बनेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इसके लिए मुजफ्फरपुर में जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि 151 करोड़ रुपये से आईजीआईएमएस में रिजनल आई इंस्टीट्यूट बनेगा. इसके अलावा आईजीआईएमएस में 28 मई को 253 करोड़ रुपये से बनने वाले 500 बेडाें के अस्पताल का शिलान्यास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें