पटना : बिहार की राजधानी पटनामें पुलिसनेआज करोड़ों रुपये की सट्टेबाजीका खेल खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पटना पुलिस की विशेष टीम ने रुपसपुर इलाके में एक मकान में छापेमारी कर7 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. सट्टेबाजों के पास से पांच लाख रुपये और 10 मोबाइल भी पकड़े गये हैं.
जानकारीके मुताबिक पुलिस ने शराब पीने की सूचना पाकर इस मकान में छापेमारी कीथी. इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में सट्टेबाजी से जुड़े कागजात मिले तब पुलिसकर्मियों के होशउड़ हो गये. गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ करने परसट्टेबाजीके खेलका खुलासा हुआ. गिरफ्तार सट्टेबाजों ने पुलिस को बताया कि इस साल शुरू से ही आईपीएल के मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. हर मैच में 3 लाख रुपये तक की सट्टेबाजी लगती है. इन सट्टेबाजों ने एसएसपी के सामने यहभी स्वीकार किया कि पिछले साल भी आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजी की गयी थी. बताया जा रहा है कि सट्टेबाजी से निबटने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गयी है.