Advertisement
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर आंदोलन करेगी जापलो
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज की मांग को लेकर पार्टी निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यादव ने कहा कि पार्टी संपूर्ण क्रांति दिवस पर पांच जून को […]
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज की मांग को लेकर पार्टी निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यादव ने कहा कि पार्टी संपूर्ण क्रांति दिवस पर पांच जून को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी. दस जून को रेल रोको आंदोलन करेगी और 25 जून को बिहार बंद किया जायेगा. सांसद ने कहा कि बिहार के बंटवारे के समय ही उन्होंने कहा था कि विशेष पैकेज के बिना बिहार का बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए.
यादव ने कहा कि 2019 और 2020 के चुनाव को लेकर धार्मिक व जातीय उन्माद की राजनीति की शुरुआत की जा रही है. अब रामायण सर्किट के नाम पर धार्मिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है. उन्होेंने कहा कि रामायण सर्किट से पहले रामायण लिखने वाले वाल्मीकि सर्किट का निर्माण किया जाना चाहिए. सांसद ने कहा कि कोर कमेटी के सदस्यों की सिफारिश पर पार्टी के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि 35 जिलाध्यक्ष को मनोनीत किया गया है, जबकि प्रदेश कार्यकारिणी में 13 नये सदस्यों को शामिल किया गया है. तीन प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को मनोनीत किया गया है. उन्होंने कहा कि जोकीहाट और सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement