23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार के खिलाफ 16 से 22 तक पोल खोल हल्ला बोल अभियान

पटना : देश के कई ट्रेड यूनियन संगठित होकर मोदी सरकार के खिलाफ 16 से 22 मई तक पोल खोल-हल्ला बोल अभियान चलायेगी. 23 मई को पटना में आयोजित विशाल प्रतिरोध सभा होगा. कई ट्रेड यूनियनों,जनसंगठनों, सामाजिक संगठनों व मुद्दा विशेष को लेकर आंदोलनरत सामाजिक समूहों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक जन एकता जन अधिकार […]

पटना : देश के कई ट्रेड यूनियन संगठित होकर मोदी सरकार के खिलाफ 16 से 22 मई तक पोल खोल-हल्ला बोल अभियान चलायेगी.
23 मई को पटना में आयोजित विशाल प्रतिरोध सभा होगा. कई ट्रेड यूनियनों,जनसंगठनों, सामाजिक संगठनों व मुद्दा विशेष को लेकर आंदोलनरत सामाजिक समूहों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक जन एकता जन अधिकार आंदोलन का गठन किया है. रविवार को संगठन की बिहार चैप्टर की बैठक हुई.
ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, किसान नेता रामाधार सिंह व ललन चौधरी, एआईएमयू के नृपेन कृष्ण महतो व सूर्यंकर जितेंद्र की पांच सदस्यी टीम ने कंवेंशन की अध्यक्षता की. कंवेंशन का संचालन खेग्रामस के महासचिव धीरेंद्र झा व सीटू के गणेश प्रसाद सिंह ने किया. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार का चार साल देश के लिए बेहद निराशाजनक दौर रहा है. समाज का संपूर्ण ताना-बाना,संविधान, लोकतंत्र आदि खतरे में पड़ गया है.
भाजपा-संघ के लोग नफरत, उन्माद व उत्पात के जरिए देश में सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति कर रहे हैं. बिहार की भाजपा-जदयू सरकार जनविरोधी कार्रवाइयाें को अंजाम दे रही है. कंवेंशन को विभिन्न संगठन के नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें