23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां : जमीन जिप की, कब्जा दबंगों का

दनियावां : दनियावां बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप जिला पर्षद की लगभग 48 डिसमिल जमीन है, लेकिन उस जमीन पर कब्जा दबंगों का है. यही नहीं उक्त जमीन पर मकान व दर्जनों दुकान बना कर उससे प्रतिमाह हजारों रुपये किराया वसूल रहे हैं दबंग. वर्षों से अवैध रूप से उक्त जमीन पर कब्जा जमाये […]

दनियावां : दनियावां बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप जिला पर्षद की लगभग 48 डिसमिल जमीन है, लेकिन उस जमीन पर कब्जा दबंगों का है. यही नहीं उक्त जमीन पर मकान व दर्जनों दुकान बना कर उससे प्रतिमाह हजारों रुपये किराया वसूल रहे हैं दबंग.
वर्षों से अवैध रूप से उक्त जमीन पर कब्जा जमाये दबंगों पर हाथ डालने से स्थानीय पुलिस व प्रशासन भी हिचकती है. कारण कि कई बार पूर्व में वरीय अधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को जमीन खाली कराने का निर्देश दिया जा चुका है, लेकिन दबंगों के आगे उनकी एक न चली.
ज्ञात हो कि स्थानीय दुर्गा मंदिर के पीछे जिला पर्षद की 48 डिसमिल जमीन जिसका खाता संख्या 469, खेसरा संख्या1122/2704, थाना नंबर 108, मौजा दनियावां है उस पर वर्षों से दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए कब्जा कर आलीशान मकान के साथ-साथ कई दुकान बना कर व गुमटी अवैध तरीके से लगवा कर प्रतिमाह हजारों रुपये किराये के रूप में वसूल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक इस दरम्यान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ पुलिस ने कई बार उक्त प्लॉट को खाली करना चाहा, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात निकला.
दो माह पूर्व भी उप विकास आयुक्त द्वारा उक्त जमीन खाली कराने का आदेश दिया गया था, पर दबंग आज तक कब्जा जमाये बैठे हैं.
जल्द हटायेंगे अतिक्रमण
इस संदर्भ में जब अंचलाधिकारी दनियावां अनिल कुमार मिश्र से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जिला पर्षद की जमीन को खाली कराने का निर्देश वरीय अधिकारियों द्वारा आया है, परंतु सरकारी अमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण अतिक्रमण हटाने में विलंब हो रहा है. जल्द ही जिला पर्षद की जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें