Advertisement
पैसे लेकर पासपोर्ट बनवाने का करते थे दावा, तीन गिरफ्तार
पटना. कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्य लोक कॉम्पलेक्स एरिया में स्थित पासपोर्ट कार्यालय में सक्रिय तीन दलाल मकसुद, आलम व मो शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से पासपोर्ट बनवाने वाले कई लोगों के दस्तावेज को भी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि ये तीनों दलाल पासपोर्ट कार्यालय […]
पटना. कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्य लोक कॉम्पलेक्स एरिया में स्थित पासपोर्ट कार्यालय में सक्रिय तीन दलाल मकसुद, आलम व मो शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से पासपोर्ट बनवाने वाले कई लोगों के दस्तावेज को भी बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि ये तीनों दलाल पासपोर्ट कार्यालय के इलाके में रहते थे और अगर कोई पासपोर्ट बनवाने आया और उसे कुछ मुश्किल हुई तो फिर ये पासपोर्ट बनवाने का दावा कर पैसे ऐंठ लेते थे. पासपोर्ट बनवाने के नाम पर तीन हजार से पांच हजार तक लेते थे.
लेकिन पैसे लेने के बाद भी पासपोर्ट जब नहीं बना तो कुछ लोगों ने इसकी शिकायत डीएसपी विधि व्यवस्था से की और फिर वहां छापेमारी कर तीनों दलालों को पकड़ लिया गया. हालांकि और दलाल वहां से फरार हो गये. पुलिस तीनों से पूछताछ करने में लगी है. पुलिस इनसे यह भी पूछताछ कर रही है कि उनका किसी पासपोर्ट कार्यालय के कर्मी से सांठ-गांठ तो नहीं है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement