Advertisement
पटना : दोपहर में कार्रवाई, शाम होते ही सज गयीं दुकानें
जिम्मेदारों ने आंखें मंूदीं. नगर निगम, स्थानीय पुलिस व जन प्रतिनिधियों की साठगांठ से चलता है सारा खेल पटना : इसे विडंबना कहें या भ्रष्टाचार की अनोखी अदा कि शहर के पॉश इलाकों से बुधवार की दोपहर को जिस अवैध मीट बाजारों को हटाया गया, करीब एक से डेढ़ घंटे बाद फिर से दुकानें जस-की-तस […]
जिम्मेदारों ने आंखें मंूदीं. नगर निगम, स्थानीय पुलिस व जन प्रतिनिधियों की साठगांठ से चलता है सारा खेल
पटना : इसे विडंबना कहें या भ्रष्टाचार की अनोखी अदा कि शहर के पॉश इलाकों से बुधवार की दोपहर को जिस अवैध मीट बाजारों को हटाया गया, करीब एक से डेढ़ घंटे बाद फिर से दुकानें जस-की-तस सज गयीं. मुख्य सड़कों पर खुले में पहले की तरह मूक जानवरों के कत्ल का दृश्य फिर आम हो गया.
स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सांठगांठ से देख कर लगा ही नहीं कि दोपहर में कोई कार्रवाई हुई थी. सिटी एसपी अमरकेश डी का बयान आया है कि मांस की अवैध मंडी है या नहीं, इसका सत्यापन करायेंगे. जानकारों का कहना है कि जो दुकानें हजारों लोगों को पता है, उस इलाके के पुलिस अफसर को पता नहीं होगी, यह बात गले से उतरने वाली नहीं है.
दूसरी तरफ निगम के अफसर एक बार कार्रवाई कर संतुष्ट हो गये हैं. कारोबारियों ने फिर दुकान लगा कर निगम अफसरों को ठेंगा दिखाया है. बुधवार को निगम प्रशासनिक अफसरों ने बोरिंग रोड चौराहे से लेकर राजापुर पुल तक खुले में संचालित मांस-मुर्गा की दुकानों को ध्वस्त किया. हालांकि, निगम की टीम अभियान चला कर लौटी और घंटा-दो घंटा बाद ही दोबारा दुकानें फिर सजा लीं.
दर्जनों दुकानें ध्वस्त
सामान किया गया जब्त : नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल (एनसीसी) के सिटी मैनेजर ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम दोपहर 11:45 बजे बोरिंग रोड चौराहा पहुंची. टीम ने यहीं पास में मांस-मछली व मुर्गा दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू की.
इस दौरान एक दर्जन से अधिक
मांस, मछली व मुर्गा दुकानों को ध्वस्त किया और सामान जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूल किया.
घंटा-दो घंटा बाद ही खुलीं दुकानें
निगम की टीम ने दो बजे तक बोरिंग रोड से लेकर राजापुर पुल तक अभियान चलाया. उसके बाद निगम की टीम अभियान चला कर लौट गयी. उसके घंटा-दो घंटा बाद ही कुमार टावर के सामने, सुधा डेयरी के पीछे, पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने पहले की तरह ठेला-खोमचा और अवैध मांस-मछली व मुर्गा की दुकानें खुल गयी.
नहीं निभाते स्थानीय थाना अपनी जिम्मेदारी : निगम की टीम मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करती है. इसकी सूचना निगम स्थानीय थाने को देता है, ताकि अतिक्रमण हटाये गये स्थल पर दुबारा अतिक्रमणकारियों का कब्जा नहीं हो. लेकिन, स्थानीय थाना अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता है, जिससे अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर दुबारा दुकानें सजा लेते हैं.
थाने की लापरवाही से सजती हैं दुकानें
नियमानुसार हमारी जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों व खुले में मांस-मछली बेचनेवालों पर कार्रवाई करते हुए दुकान ध्वस्त करना है. कार्रवाई करने के बाद इसकी सूचना संबंधित थाने को दी जाती है, ताकि दुबारा खाली जगहों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा नहीं हो. लेकिन, स्थानीय थाना ध्यान नहीं देता है, जिससे दोबारा दुकान लग जाती है.
शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
पटना : बोरिंग केनाल रोड में सुबह में अतिक्रमण हटा और शाम में फिर से वहां दुकानें सज गयी. इस मामले को डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को इस मामले में उन दुकानों को चिंहिंत कर दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
डीआईजी राजेश कुमार ने बताया कि जहां-जहां से नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया है. वहां फिर से दुकानें लग गयी है यह गलत है. इसके लिए संबंधित थानाध्यक्षाें को उन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement