पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में पीजी इकोनॉमिक्स विभाग की छात्राओं में काफी रोष है. मगध यूनिवर्सिटी द्वारा सेकेंड सेमेस्टर में पढ़ रही छात्राओं में कुछ का रिजल्ट पेंडिंग है, तो कुछ को फेल दिखाया जा रहा है. ये छात्राएं सत्र 2015-17 की हैं.
पिछले एक साल से इनका रिजल्ट पेंडिंग है. छात्राओं का कहना है कि पिछले एक साल वे कभी इधर तो कभी उधर अपने रिजल्ट को लेकर चक्कर काट रही हैं. पिछले साल जब अगस्त में इनका रिजल्ट आया था, तो इनमें से 50 से ज्यादा छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग था या वे फेल थीं.
कॉलेज प्रशासन ने उन्हें गया में यूनिवर्सिटी में जा कर अपना एप्लीकेशन देने को कहा. गया से उन्हें राजेंद्र नगर के ऑफिस जाने को कहा गया. वहां से भी छात्राओं को वापस गया जाने को बोला गया, उसके बाद एप्लीकेशन जमा लिया है. सभी छात्राओं का कहना है कि इस तरह तो उनका साल बर्बाद हो जायेगा.
पेपर छह में पेंडिंग है रिजल्ट : बता दें कि सेकेंड सेमेस्टर की 65 प्रतिशत छात्राएं या तो फेल हैं या फिर उनका रिजल्ट पेंडिंग है. पेपर पांच में अधिकांश छात्राएं फेल हैं. पेपर छह में अधिकांश छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है.
वहीं पेपर आठ में पांच छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है. पीजी की छात्रा अनुराधा ने बताया कि उसका पेपर आठ में रिजल्ट पेंडिंग शो कर रहा है. जब एएन कॉलेज से मेमो निकलवाया तो वहां एबसेंट मार्क किया गया है. बुधवार को सेमेस्टर थर्ड के जारी रिजल्ट में 10 छात्राओं का रोल नंबर मिसिंग है. कॉलेज प्रशासन से रिजल्ट सुधार की मांग की गयी है.
कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि सिंह ने कहा कि एग्जाम कंट्रोलर से बात की गयी है और उन्होंने यह कहा कि 8-10 दिनों में टीआर भेजेंगे. उसके बाद ही पता चल पायेगा कि रिजल्ट में कहा दिक्कत हुई है और क्यों छात्राओं का रिजल्ट फेल या पेंडिंग शो कियाजा रहा है.