Advertisement
ज्ञान को विज्ञान से जोड़ेंगे, सोलर लाइट से जगमग होगा मंगल तालाब
सोलर पावर प्लांट व सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के कार्य का शिलान्यास पटना सिटी : ऊर्जा व उत्पाद मद्य निषेध मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भारत में ज्ञान है, लेकिन विज्ञान से जुड़ा हुआ नहीं है. विदेशों में ज्ञान व विज्ञान एक साथ जुड़े हैं. इस वजह से वे विकसित हैं. हमें भी […]
सोलर पावर प्लांट व सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के कार्य का शिलान्यास
पटना सिटी : ऊर्जा व उत्पाद मद्य निषेध मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भारत में ज्ञान है, लेकिन विज्ञान से जुड़ा हुआ नहीं है. विदेशों में ज्ञान व विज्ञान एक साथ जुड़े हैं.
इस वजह से वे विकसित हैं. हमें भी ज्ञान के साथ विज्ञान को जोड़ना होगा, तभी तरक्की व विकास हो पायेगी. मंत्री बुधवार को मंगल तालाब के रामदेव महतो सामुदायिक भवन में स्थित शहीद घसीटा राम ऑडिटोरियम में आयोजित सोलर पावर प्लांट व सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के कार्य का शिलान्यास कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा अक्षय ऊर्जा है. प्रदेश में इसके उपयोग की भरपूर क्षमता है. इसके बाद भी लोगों में मिथक है कि यह नकली बिजली है. इस मिथक को तोड़ना है. सरकार भी की योजना है कि उपभोक्ता सोलर पावर प्लांट लगाते हैं, तब आधा खर्च उपभोक्ता व आधा सरकार व्यय करेगी.
कार्यक्रम में उपस्थित पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के तारों के जाल को हटाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि भूमिगत केबल की व्यवस्था होगी.
एक माह में स्ट्रीट लाइट मंगल तालाब परिसर में लग जायेगी, जबकि आरंभ हुए सोलर पावर प्लांट व सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का कार्य चार माह में पूर्ण हो जायेगा. सभा को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि देखिए कैसे धीरे-धीरे पटना साहिब में विकास का अमलीजामा पहना रहे हैं. मंत्री ने कहा कि मंगल तालाब परिसर रखरखाव के मामले में आत्मनिर्भर है.
बिजली के मामले में भी आत्मनिर्भर होगा क्योंकि सोलर पैनल लगने से चार लाख से अधिक की राशि की वार्षिक बचत होगी. मंत्री ने कहा कि परिसर में जॉगिंग ट्रैक पर सोलर पैनल के साथ एलईडी लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए. मंत्री ने इसे भी स्वीकृति दी. मंत्री ने दोहराया कि घर -घर 2018 तक बिजली पहुंच जायेगी. पथ निर्माण मंत्री ने ऊर्जा मंत्री को आश्वस्त किया कि पटना साहिब में घर-घर सोलर योजना कार्यक्रम में भागीदारी होगी.
अतिथियों का स्वागत करते हुए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष ब्रेडा प्रत्यय अमृत ने कहा कि लग रहे सोलर पैनल के रखरखाव का कार्य सीएसआर के तहत छह कंपनियां करेंगी. कार्यक्रम का समापन ब्रेडा के निदेशक आर लक्ष्मण ने किया. समारोह में महापौर सीता साहू, रूप नारायण मेहता, एसडीओ राजेश रौशन, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement