27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट-पत्थर से कूच कर पुजारी की हत्या, 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर, तीन गिरफ्तार, छापेमारी जारी

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, िकया हंगामा बख्तियारपुर/ मोकामा : अथमलगोला थाने के निजामतपुर में पुजारी सोनू झा (22 वर्ष) व उसके दो परिजनों को ईंट-पत्थर से कूच दिया गया. इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गयी. वहीं, परिजन दयानंद झा व विकास झा की हालत गंभीर बनी है. मामूली […]

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, िकया हंगामा
बख्तियारपुर/ मोकामा : अथमलगोला थाने के निजामतपुर में पुजारी सोनू झा (22 वर्ष) व उसके दो परिजनों को ईंट-पत्थर से कूच दिया गया. इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गयी. वहीं, परिजन दयानंद झा व विकास झा की हालत गंभीर बनी है. मामूली विवाद में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर असामाजिक तत्व पुजारी के भाई से मारपीट कर रहे थे.
पुजारी ने इसका विरोध किया. इससे गुस्साये बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से घर में घुस कर पुजारी को बंधक बना लिया. वहीं घर से थोड़ी दूर ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पर बदमाशों ने उसके परिवार के अन्य दो सदस्यों पर भी हमला कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंचीं.
पुलिस को मौके पर देख कर अपराधी फरार हो गये. तब जाकर तीनों घायलों को बाढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए घायल पुजारी को पीएचमसीएच रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में थानेदार ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
इस कांड में पुजारी व अन्य दो लोगों का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है. पुजारी गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था. उसकी मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें