Advertisement
स्वाथ्यकर्मी के फ्लैट में दिन में घुसे चोर
21 लाख के गहने, 2.5 लाख कैश चोरी पटना : राजधानी में फिर से चोरी की घटनाएं तेज हो गयी हैं. चौबीस घंटे के अंदर चोरों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. कंकड़बाग के अलावा राजीवनगर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में चोरों ने रामपति अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या- सी-106 में भी हाथ साफ किया है. […]
21 लाख के गहने, 2.5 लाख कैश चोरी
पटना : राजधानी में फिर से चोरी की घटनाएं तेज हो गयी हैं. चौबीस घंटे के अंदर चोरों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. कंकड़बाग के अलावा राजीवनगर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में चोरों ने रामपति अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या- सी-106 में भी हाथ साफ किया है. चोरों ने यहां से आलमारी का लॉकर तोड़कर 21 लाख रुपये के गहने और 2.5 लाख कैश चुरा लिया है. दरअसल फ्लैट मालिक अजित कुमार स्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी पूनम पटना हाईकोर्ट में वकील हैं.
पटना के पनास होटल में दिन में ही उनके बहन की सगाई थी. पूरा परिवार होटल गया हुआ था. शाम को छह बजे जब वह फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. अंदर सारा सामान बिखरा है. जब आलमारी और लॅाकर को देखा तो वह खुला हुआ था. उसमें रखे गहने और कैश गायब थे. इस पर तत्काल पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मौका मुआयना किया है. वहीं एफएसएल की टीम ने भी जांच के लिए सैंपल लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
राजवंशीनगर मार्केट में किराना दुकान में चोरी : राजवंशीनगर मार्केट में मौजूद किराना दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया है. दुकान मालिक नागेंद्र साह की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने गल्ले से 10 हजार रुपये कैश और करीब 40 हजार के सामान की चोरी कर ली है. नागेंद्र साह ने थाने में केस दर्ज कराया है.
कंकड़बाग फ्लैट से नकदी-कपड़े की चोरी : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के सांई हॉस्पिटल के पास गौरीशंकर अपार्टमेंट के फ्लैट में चोरों ने हाथ साफ किया है. फ्लैट में ताला बंद था. मकान मालकिन कहीं बाहर गयी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement