Advertisement
पटना : क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में हुनर दिखाने को युवा हो रहे हैं प्रशिक्षित
पटना : अगले महीने ओड़िशा में होने वाले क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में हुनर दिखाने के लिए सूबे के 54 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये वो युवा हैं जो पिछले महीने बिहार कौशल प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रेड के विजेता व उप विजेता रहे थे. इन सभी को ट्रेनिंग के लिए बिहार से बाहर भेजा जा […]
पटना : अगले महीने ओड़िशा में होने वाले क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में हुनर दिखाने के लिए सूबे के 54 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये वो युवा हैं जो पिछले महीने बिहार कौशल प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रेड के विजेता व उप विजेता रहे थे.
इन सभी को ट्रेनिंग के लिए बिहार से बाहर भेजा जा रहा है. पिछले महीने बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से राज्य स्तर पर कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. 27 ट्रेड में 54 युवाओं का चयन किया गया. ये युवा 11 से 13 जून तक भुवनेश्वर में आयोजित क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. यहां जो चयनित होंगे वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
राष्ट्रीय स्तर पर बाजी मारने वाले युवा अगले साल रूस के कजान में आयोजित विश्व कौशल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की बिहार प्रतिनिधि भावना वर्मा ने बताया कि चयनित युवाओं को पूणे, जयपुर, दिल्ली और मुंबई में ट्रेनिंग दिलवायी जा रही है. एक्सपर्ट उन्हें उनके ट्रेड में और अधिक दक्ष बना रहे हैं. ट्रेनिंग के बाद ये और अधिक हुनरमंद हो जायेंगे तथा क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में अधिक दक्षता के साथ अपने ट्रेड में हुनर दिखा सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement