Advertisement
बिहार : अभी बारिश के आसार तो नहीं, पर छाये रहेंगे बादल
पटना : मौसम में हुआ बदलाव अभी जारी रहेगा. सुबह व शाम चल रही हवायें लोगों को गर्मी से राहत देने वाली होंगी. जबकि दोपहर में अासमान कभी साफ तो कभी बादलों वाला रहेगा. अगले दो तीन दिनों में तेज हवा चलने के आसार हैं,लेकिन बारिश की संभावना नहीं व्यक्त की गयी है. मौसम केंद्र […]
पटना : मौसम में हुआ बदलाव अभी जारी रहेगा. सुबह व शाम चल रही हवायें लोगों को गर्मी से राहत देने वाली होंगी. जबकि दोपहर में अासमान कभी साफ तो कभी बादलों वाला रहेगा.
अगले दो तीन दिनों में तेज हवा चलने के आसार हैं,लेकिन बारिश की संभावना नहीं व्यक्त की गयी है. मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं. जबकि अागे आने वाले दो तीन दिन के बाद मौसम और साफ हो जायेगा. इसके बाद तापमान बढ़ने लगेगा.
वहीं शुक्रवार को शहर का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बीते चार दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां बीते सप्ताह 40 डिग्री के पार तापमान चला गया था, अब इससे राहत हुई है, हालांकि दो तीन दिनों के बाद फिर से पारा चढ़ने लगेगा. और धूप में जलन बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement