पटना : बिहार के सभी गांवों-टोलों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य सोमवार की शाम पूरा हो गया. इस तरह अब बिजली से प्रदेश के सभी 1,06,249 टोले जगमग हो गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार मई को सभी टोलों में बिजली पहुंचने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. प्रदेश के सभी 39,073 गांवों में बिजली पहुंचाने […]
पटना : बिहार के सभी गांवों-टोलों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य सोमवार की शाम पूरा हो गया. इस तरह अब बिजली से प्रदेश के सभी 1,06,249 टोले जगमग हो गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार मई को सभी टोलों में बिजली पहुंचने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. प्रदेश के सभी 39,073 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिसंबर, 2017 में ही राज्य सरकार ने पूरा कर लिया था. अब राज्य सरकार ने इस वर्ष के अंत तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जिस पर तेजी से काम हो रहा है.
बिहार के 39,073 गांवों में 1,06,249 टोले हैं. इनमें से 21,890 टोले ऐसे थे, जिन्हें छोड़कर अन्य जगह 31 दिसंबर, 2017 को बिजली पहुंच चुकी थी. मुख्यमंत्री ने बचे हुए इन सभी टोलों में चार महीने में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य बिजली कंपनी को दिया था. उसके बाद
अब बिहार के…
इन टोलों में बिजली पहुंचाने का टारगेट 30 अप्रैल, 2018 रखा गया, जिसे पूरा कर लिया गया.
एक करोड़ घरों में पहुंची बिजली, 23 लाख घरों में कनेक्शन बाकी
अब बिजली कंपनी सभी घरों में बिजली पहुंचाने में जुटी है. बिहार में 1.23 करोड़ घरों में बिजली पहुंचानी है. इस समय लगभग एक करोड़ घरों तक बिजली पहुंच चुकी है. अन्य घरों में दिसंबर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. बिजली कंपनी के सूत्रों का कहना है कि जून, 2018 तक सभी घरों तक बिजली पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है.