फुलवारीशरीफ : बहादुरपुर गांव के सूर्य मंदिर से गंगा जल लाने के लिए निकली महिला की आॅटो पलटने से मौत हो गयी और पांच महिलाएं घायल हो गयी. मौत के बाद ग्रामीणों ने कलश यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया. यह घटना रविवार की देर रात अशियाना-दीघा रोड के जयप्रकाश नगर के पास हुई. रविवार की रात सैकड़ों महिलाएं गंगा जल लाने के लिए दीघा घाट गयी थी,
लेकिन जयप्रकाश नगर के निकट अनियंत्रण होकर आॅटो पलट गयी, जिसमें हिन्दुनी निवासी ललन चौधरी की पत्नी राधिका देवी 26 वर्ष की मौत हो गयी. वहीं जख्मी ज्योति कुमारी ( 13), लीलावती देवी (35 वर्ष) ,सीमा देवी (30 वर्ष) ,श्याम सुंदरी देवी (40 वर्ष) ,सवित्री देवी (35 वर्ष) घायल हो गयी है. जिनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है. महिला को मामूली चोटें आयी है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने कलश यात्रा को स्थगित कर दिया.