Advertisement
दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने डेढ़ लाख के मोबाइल और एक लाख नकद उड़ाये
पटना : मजिस्ट्रेट कॉलोनी मोड़ मेन रोड पर मौजूद मोबाइल शॉप में चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरों ने दुकान का शटर व ग्लास का डोर ईंट से तोड़कर अंदर गये और मोबाइल फोन और कैश काउंटर से पैसे उड़ा दिये. चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का मोबाइल फोन और कैशा काउंटर […]
पटना : मजिस्ट्रेट कॉलोनी मोड़ मेन रोड पर मौजूद मोबाइल शॉप में चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरों ने दुकान का शटर व ग्लास का डोर ईंट से तोड़कर अंदर गये और मोबाइल फोन और कैश काउंटर से पैसे उड़ा दिये. चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का मोबाइल फोन और कैशा काउंटर से करीब एक लाख रुपये उड़ा दिया है. घटना को दो चोरों ने अंजाम दिया है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गयी. दुकान मालिक राकेश ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया है.
पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल राजीवनगर थाना क्षेत्र के वेद विहार कॉलोनी में रहनेवाले राकेश कुमार दीघा-आशियाना रोड में मजिस्ट्रेट कॉालोनी मोड़ पर आशियाना मोबाइल हब के नाम से दुकान चलाता है. शनिवार की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था. सुबह करीब छह बजे राकेश के पड़ोसी दुकानदार ने फोन करके बताया कि उसके दुकान का शटर टूटा हुआ है. राकेश ने तत्काल अपने मोबाइल फोन से वाई-फाई कनेक्ट करके दुकान में लगे सीसीटीवी से पूरा नजरा देखा. फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो लोग दुकान पर पहुंच रहे हैं.
एक बाहर खड़ा है और दूसरा दुकान में लगे शटर को तोड़कर ग्लास के डोर को भी तोड़ देता है और अंदर घुसकर कैश काउंटर को भी तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन जब काउंटर नहीं खुला तो वह बाहर निकला और अपने दूसरे साथी को अंदर लेकर आया. वह पेचकस लेकर अंदर गया और काउंटर को तोड़ दिया. इसके बाद दोनों ने केश काउंटर से करीब एक लाख रुपये निकाल लिये. इसके बाद दुकान में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे का फेस घुमा दिया.
पटना. उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जानेवाला महात्मा गांधी सेतु की हालत खस्ताहाल है. इसके कारण अब पथ निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक रास्ते की तलाश को कहा है. जिला प्रशासन से गुजारिश की गयी है कि पुल की स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए भारी वाहनों का नियमित परिचालन नहीं कराया जाये. जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने इसको गंभीरता से लिया है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूरा ब्योरा तलब किया है.
जिलाधिकारी ने स्वीकार किया कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने गांधी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन को लेकर सुझाव दिया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि अत्यंत भारी वाहनों का पुल पर संचालन कम करना होगा. हालांकि पत्र में इसका जिक्र नहीं है कि आखिर कितने वजन के वाहनों पर पाबंदी लगायी जाये. इसी लिये कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट तलब की गयी है.
डीएम ने बताया कि गांधी सेतु पर अभी भारी वाहनों का परिचालन बंद नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट आने पर ऐसे वाहनों को उत्तर बिहार किसरास्ते से भेजा जाये, इसकी व्यवस्था करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement