पटना: एलएलबी के छात्रों ने गुरुवार को पटना विवि में प्रदर्शन किया. छात्र परीक्षा रद्द किये जाने का विरोध कर रहे थे. साथ ही वे सभी परीक्षाओं को लेने की मांग कर रहे थे. लॉ कॉलेज से विवि मुख्यालय पहुंचे छात्रों ने इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन के बाद पटना विवि के सभी गेटों को घंटों बंद रखा गया, जिसकी वजह से विवि मुख्यालय में प्रवेश पर काफी देर तक रोक रहा. नेट/जेआरएफ के अभ्यर्थियों को इस कारण से फॉर्म जमा करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा. अंतत: उनके फॉर्म जमा करने के लिए विवि की ओर से बाहर के काउंटर पर ही व्यवस्था की गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एलएलबी छठे सेमेस्टर के छात्र व एआइबीएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव ने कहा कि साइंस कॉलेज में प्राचार्य प्रो यूके सिन्हा द्वारा पहले तो यह कहा गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हुई है और कदाचार नहीं हुआ है.
फिर कुलपति के आने के बाद उन्होंने सामूहिक कदाचार की रिपोर्ट कैसे कर दी? अगर उन्हें रिपोर्ट करनी ही थी, तो फिर उन्होंने यह क्यों कहा कि परीक्षा ठीक से हुई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को गलत तरीके से रद्द की गयी है. परीक्षा की वीडियोग्राफी की जांच की जाये. परीक्षा कदाचारमुक्त हो रही थी, फिर भी छात्रों को परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की गयी. प्रदर्शन में आशुतोष, सूरज कुमार, बंटी कुमार, आदित्य, निखिल, चित्र कुंदन, सोनी, सुमन समेत अन्य छात्र-छात्रएं शामिल थे.
प्राचार्य से मिले लॉ के छात्र : पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके वर्मा से एलएलबी के छात्र मिले और उनसे परीक्षा कराने के लिए पहल करने की मांग की. छात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि छात्रों ने लॉ कॉलेज प्राचार्य से कहा कि परीक्षा रद्द की गयी है, तो छात्रों की परीक्षा ली जाये. उन्होंने कहा कि छात्र भी कदाचारमुक्त परीक्षा चाहते हैं.