पटना : कंकड़बाग थाने के टेंपो स्टैंड के समीप बसी झोंपड़पट्टी में शनिवार साढ़े नौ बजे खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस दौरान 50 झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. तीन-चार सिलेंडर भी फटे और इलाका दहल गया. आग पूरब में झोंपड़ी में लगी और बाद में यह धीरे-धीरे बढ़ते हुए पश्चिम की ओर आने लगी. जानकारी पाकर कंकड़बाग फायर स्टेशन से तीन व लोदीपुर फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
कुछ लोगों ने अपना सामान बाहर निकाला तो कुछ सामान नहीं निकाल पाये. सिलेंडर भी झोंपड़ी के अंदर ही रह गया और उसमें भी आग लग गयी और वह विस्फोट कर गया. झाेपड़पट्टी में मजदूर तबके के लोग रहते हैं और छोटा-माेटा काम कर जीवनयापन करते हैं. सभी झोंपड़ी एक-दूसरे से सटी है. इसके कारण आग लगी तो वह तुरंत ही दूसरी झाेंपड़ी को अपने आगोश में लेने लगी और वह बढ़ने लगी. अाग की भयावहता इतनी अधिक थी कि लोग अपना सामान निकालने की हिम्मत नहीं कर पाये और आंखों के सामने ही उनकी जमा-पूंजी जल गयी.