17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगी आग, सिलिंडर फटा, 50 झाेंपड़ियां खाक

पटना : कंकड़बाग थाने के टेंपो स्टैंड के समीप बसी झोंपड़पट्टी में शनिवार साढ़े नौ बजे खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस दौरान 50 झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. तीन-चार सिलेंडर भी फटे और इलाका दहल गया. आग पूरब में झोंपड़ी में लगी और बाद में यह धीरे-धीरे बढ़ते हुए पश्चिम की […]

पटना : कंकड़बाग थाने के टेंपो स्टैंड के समीप बसी झोंपड़पट्टी में शनिवार साढ़े नौ बजे खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस दौरान 50 झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. तीन-चार सिलेंडर भी फटे और इलाका दहल गया. आग पूरब में झोंपड़ी में लगी और बाद में यह धीरे-धीरे बढ़ते हुए पश्चिम की ओर आने लगी. जानकारी पाकर कंकड़बाग फायर स्टेशन से तीन व लोदीपुर फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

कुछ लोगों ने अपना सामान बाहर निकाला तो कुछ सामान नहीं निकाल पाये. सिलेंडर भी झोंपड़ी के अंदर ही रह गया और उसमें भी आग लग गयी और वह विस्फोट कर गया. झाेपड़पट्टी में मजदूर तबके के लोग रहते हैं और छोटा-माेटा काम कर जीवनयापन करते हैं. सभी झोंपड़ी एक-दूसरे से सटी है. इसके कारण आग लगी तो वह तुरंत ही दूसरी झाेंपड़ी को अपने आगोश में लेने लगी और वह बढ़ने लगी. अाग की भयावहता इतनी अधिक थी कि लोग अपना सामान निकालने की हिम्मत नहीं कर पाये और आंखों के सामने ही उनकी जमा-पूंजी जल गयी.

वहां के लोगों का कहना था कि किसी का जमा किया गया हजारों रुपया तो किसी का बेटी के लिए जमा किया गया सामान व गहना जल कर राख हो गया. दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण कुछ अन्य झोपड़ी व बांस का टाल जलने से बच गया. फायर ब्रिगेड कंकड़बाग के प्रभारी के अनुसार 30 झोंपड़ियां जली हैं,
हालांकि लोगों का कहना था कि करीब 50 झोपड़ी जल गयी है. दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से उन लोगों के बीच राहत सामग्री भी बांटी गयी. लेकिन तपती दुपहरी में सारे परिवार बच्चों समेत सड़क पर आ गये थे और जले हुए सामान में अपना बचा हुआ सामान खोजने में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें