Advertisement
एनएच 80 व 31 दस घंटे तक जाम
मोकामा : मोकामा मेें ओवरटेक व बेतरतीब वाहन परिचालन को लेकर एनएच 80 और 31 पर बुधवार की रात से ही जाम लग गया. गुरुवार की दोपहर किसी तरह वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हथिदह थाना के बाटा मोड़ पर निर्माणाधीन सड़क पर वनवे वाहनों का परिचालन हो रहा है. […]
मोकामा : मोकामा मेें ओवरटेक व बेतरतीब वाहन परिचालन को लेकर एनएच 80 और 31 पर बुधवार की रात से ही जाम लग गया. गुरुवार की दोपहर किसी तरह वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हथिदह थाना के बाटा मोड़ पर निर्माणाधीन सड़क पर वनवे वाहनों का परिचालन हो रहा है. लगन को लेकर यात्री वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. वहीं, एनएच 80 और 31 पर ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन की वजह से बुधवार रात एक बजे से जाम लग गया.
धीरे-धीरे 10 किमी तक वाहनों की कतार लग गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे किसी तरह यातायात सुचारु कराया. यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, राजेंद्र सेतु से लेकर बेगूसराय के बीहट तक जाम की स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement