Advertisement
पटना : एसी का कंप्रेसर फटा, लगी आग, लाखों का नुकसान
एसके पुरी के पुष्पांजलि अपार्टमेंट की घटना पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के पुष्पांजलि अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 306 में रहने वाले वरीय पत्रकार नवेंदु कुमार सिन्हा के फ्लैट में बेडरूम में लगे एसी का कंप्रेशर आवाज के साथ फट गया और आग लग गयी. यह आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए दोनों बेडरूम के साथ ही किचन […]
एसके पुरी के पुष्पांजलि अपार्टमेंट की घटना
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के पुष्पांजलि अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 306 में रहने वाले वरीय पत्रकार नवेंदु कुमार सिन्हा के फ्लैट में बेडरूम में लगे एसी का कंप्रेशर आवाज के साथ फट गया और आग लग गयी. यह आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए दोनों बेडरूम के साथ ही किचन तक पहुंच गयी और वहां रखे सोफा, बेड, वॉल टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर व अन्य सामान जल गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की दो गाड़ी पहुंची और अपार्टमेंट लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया. जिस समय यह घटना हुई थी उस समय नवेंदु कुमार सिन्हा अपने किसी काम से बाहर निकले हुए थे और उनका परिवार घर में था.
उन लोगों ने किसी तरह से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. खास बात यह है कि अपार्टमेंट में ही रहने वाले एक युवक ने किचन में रखे दो सिलेंडर को किसी तरह से बाहर निकाला, जिसके कारण एक बड़ी घटना होने से बच गयी. हालांकि अगलगी में लाखों की संपत्ति जल गयी.
घटना से पूरे अपार्टमेंट में मची अफरातफरी
पुष्पांजलि अपार्टमेंट चार मंजिला है. जिसमें तीसरे तल्ले पर 306 नंबर फ्लैट है. अचानक ही पांच बजे के करीब एसी का कंप्रेशर फट गया. उक्त एसी का मेंटेनेंस तीन दिन पहले ही हुआ था. आग तुरंत ही बिजली के तार के माध्यम से एक-कमरे से दूसरे कमरे और किचन तक पहुंच गयी. वहां मौजूद नवेंदु के परिजन तुरंत बाहर निकले और हो-हल्ला हुआ. इसके बाद अपार्टमेंट के लोगों ने वहां लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से खुद आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें ठीक से ऑपरेट करने की जानकारी नहीं थी, जिसके कारण आग लगातार बढ़ती गयी.
इसके बाद उस फ्लोर से लेकर तमाम फ्लोर पर रहने वाले फ्लैट धारक के बीच अफरातफरी मच गयी और वे सभी बाहर की ओर भागे. हालांकि दमकल की गाड़ी ने आग को उक्त फ्लैट तक ही सीमित कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement