Advertisement
युवक की गोली मार कर हत्या, मोकामा में व्यवसायी से 2.70 लाख रुपये की लूट
मनेर. मंगलवार को सिघाड़ा पंचायत के मोला गांव के पास स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही छठी वर्ग की छात्रा के साथ बाइक सवार मनचलों ने छेड़खानी की. छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने पीड़िता के भाई की जम कर पिटाई कर दी. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने मनेर […]
मनेर. मंगलवार को सिघाड़ा पंचायत के मोला गांव के पास स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही छठी वर्ग की छात्रा के साथ बाइक सवार मनचलों ने छेड़खानी की.
छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने पीड़िता के भाई की जम कर पिटाई कर दी. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि सिघाड़ा पंचायत की रहने वाली छात्रा दोपहर में स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से लौट रही थी कि मोला गांव के पास रास्ता सुनसान होने का फायदा उठा कर चार बाइकों पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा मनचलों ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी. छात्रा किसी तरह मनचलों के चंगुल से जान बचा कर घर पहुंची और घटना की सूचना दी.
इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मनचलों का पीछा कर खदेड़ा दिया. बाद में मनचलों की टोली पीड़िता के गांव पहुंची व परिजनों के साथ मारपीट की. मारपीट में पीड़िता का भाई घायल हो गया. मामले की जानकारी होते ही गांव वाले जुट गये और मनचलों को खदेड़ दिया. भागने के चक्कर मे एक मनचले की बाइक छूट गयी. इधर, लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घर का एकलौता चिराग था कक्षा एक का शिवम
सरायगढ़ (सुपौल) : एनएच 57 सड़क मार्ग पर माकेर गढ़िया चौक के समीप मंगलवार को पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी रंजीत मंडल के छह वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गयी. वह अपने घर से बगल के ही प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला जा रहा था.
इस बीच सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से भपटियाही से सिमराही की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी छात्र को सिमराही रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दरभंगा जाने के क्रम में फुलपरास के समीप उसकी मौत हो गयी. छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने माकेर गढिया चौक के पास एनएच 57 को तीन घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. शिवम घर का एकलौता चिराग था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement