23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अब महिला सिपाहियों को चुनिंदा स्थानों पर दी जायेगी फील्ड ड्यूटी, 3-4 साल नहीं मिलेगी ऑफिस ड्यूटी

पटना : राज्य में सिपाही समेत तमाम सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने के बाद बड़ी संख्या में महिला सिपाहियों की बहाली हो रही है. पिछले वर्ष करीब 3700 महिला सिपाहियों की बहाली हुई थी. जबकि, इस बार करीब 3800 की बहाली होने जा रही है. इसके पहले से राज्य में 10 […]

पटना : राज्य में सिपाही समेत तमाम सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने के बाद बड़ी संख्या में महिला सिपाहियों की बहाली हो रही है.
पिछले वर्ष करीब 3700 महिला सिपाहियों की बहाली हुई थी. जबकि, इस बार करीब 3800 की बहाली होने जा रही है. इसके पहले से राज्य में 10 हजार से ज्यादा महिला सिपाही तैनात हैं. इन तमाम बहालियों के बाद महिला सिपाहियों की संख्या बढ़ कर 18 हजार के आसपास हो जायेगी.
ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में महिला सिपाहियों को उचित स्थान पर तैनात करना और सही ड्यूटी पर लगाना भी पुलिस महकमा के लिए एक बड़ी चुनौती है. महिला होने के नाते इनकी ड्यूटी सभी स्थानों पर नहीं लगायी जा सकती है. इसके मद्देनजर पुलिस महकमा ने इन्हें उचित फिल्ड ड्यूटी देने से संबंधित एक विशेष प्लान तैयार किया है. इस प्लान को अंतिम रूप से अमलीजामा पहनाने पर फिलहाल आला अधिकारियों के स्तर पर मंथन चल रहा है.
बहुत जल्द ही इससे संबंधित आदेश सभी जिलों को जारी कर दिये जायेंगे. महिला सिपाहियों की अलग से कंपनी और प्लाटून का गठन कर दिया गया है. इसका स्वरूप जल्द ही दिखने लगेगा. इस विशेष कंपनी और प्लाटून में सिर्फ महिला सिपाही ही रहेंगी. इनके साथ किसी पुरुष सिपाही को शामिल नहीं किया गया है. इनकी जहां भी तैनाती होगी, वहां पूरी कंपनी या प्लाटून के रूप में ही होगी.
इस तरह महिला सिपाहियों की तैनात की जायेगी ड्यूटी : महिला सिपाहियों को ड्यूटी बहाल करने से संबंधित नयी व्यवस्था के अनुसार, इन्हें ट्रेनिंग के बाद शुरुआती तीन-चार साल के दौरान किसी तरह के कार्यालय में ड्यूटी नहीं दी जायेगी. ऑफिस ड्यूटी देने के बजाये इन्हें फिल्ड की ड्यूटी ही दी जायेगी. किसी थाने में तैनात नहीं किया जायेगा या किसी थाना के अधीन इन महिला सिपाहियों को बहाल नहीं किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें