Advertisement
पटना : गंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गंगा तट पर रविवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.हालांकि, पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से डूबे दोनों बच्चों के शवों बरामद कर लिया. दारोगा नागेंद्र कुमार ने बताया कि पहली घटना रविवार की सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब धनरूआ निवासी सनोज […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गंगा तट पर रविवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.हालांकि, पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से डूबे दोनों बच्चों के शवों बरामद कर लिया. दारोगा नागेंद्र कुमार ने बताया कि पहली घटना रविवार की सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब धनरूआ निवासी सनोज प्रसाद का दस वर्षीय पुत्र राकेश कुमार मां के साथ गंगा स्नान के लिए आया था. दरअसल वैशाख इतवार का व्रत उसकी मां ने कर रखा था. इसी के लिए वह गंगा स्नान को आया था. स्नान के क्रम में राकेश डूब गया. हालांकि, तट पर तैनात लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की ,पर सफलता नहीं मिली.
इसी बीच परिजनों व स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम से सहयोग लेकर डूबे बच्चे की तलाश गंगा में करानी आरंभ की. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव गंगा से निकाला गया.वहीं, दूसरी घटना में शाम को लगभग चार बजे मां के साथ गंगा स्नान के लिए आया एक और बालक डूब गया. इसकी भी मां ने इतवार का व्रत कर रखा था.
दारोगा नागेंद्र कुमार ने बताया कि मूल रूप से वैशाली हाजीपुर निवासी संत लाल साव जो वर्तमान में जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी जक्कनपुर मुहल्ला में किराये पर रहते हैं, उन्हीं का 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार मां के साथ गंगा स्नान के लिए आया था. स्नान के क्रम में वह भी डूब गया. गायघाट में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने डूबे शिवम का शव एक घंटा के बाद बरामद किया.
हालांकि, दोनों के परिजन बच्चों के जीवित होने की उम्मीद लेकर लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि डूबे राकेश के शव परिजन अपने साथ ले गये, जबकि शिवम के शव को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement