22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पटना में डांस टीचर के घर में ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस

पटना:बिहारकी राजधानी पटनामें दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ इलाके में एक डांस टीचर के घरमें बम से हमला किये जाने के बाद इलाकेकेलोग दहशतमें है. अहले सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुए बमकेधमाके के बाद अफरातफरी मच गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बारे मेंमिलरही जानकारी के […]

पटना:बिहारकी राजधानी पटनामें दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ इलाके में एक डांस टीचर के घरमें बम से हमला किये जाने के बाद इलाकेकेलोग दहशतमें है. अहले सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुए बमकेधमाके के बाद अफरातफरी मच गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के बारे मेंमिलरही जानकारी के मुताबिक गर्मी तेज होने की वजह से टीचर का पूरा परिवार एक ही कमरे में सोया था जिसमेंएससी लगी थी. अचानक सुबहमें तीन सेचार बजे के बीच घर के दूसरे कमरे में जोरदार धमाका हुआ. जबपरिवारके सदस्य भाग कर वहां पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा हुआ मिला. हालांकि, यह ब्लास्ट किन वजहों से हुआ इसका कारण पता नहीं लग पाया है.

आशंका जतायीजारहीहै कि किसी ने बाहर से खिड़की के जरिये किसी ने घर में बम फेंका है. इस घटना से परिवार के सारे लोग काफी दहशत में हैं. फिलहाल पुलिसमामलेकी जांच में जुट गयी है.पुलिस घर के सदस्यों से पूछताछ करनेके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कररही हैं कि आखिरधमाका कैसे हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें