23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में सुधार, पर अब भी नाकाफी, 60% एसबीआई एटीएम में कैश किया गया अपलोड

पटना : शुक्रवार को भी एटीएम में नो कैश की समस्या से रू-ब-रू होना पड़ा. इस बीच बैंकों की ओर से एटीएम में कैश डाले जाने के बाद कुछ परेशानी तो कम हुई. पर जरूरत की तुलना में कैश अभी भी कम है. पिछले चार दिनों की अपेक्षा आज आम लोगों से लेकर खास लोगों […]

पटना : शुक्रवार को भी एटीएम में नो कैश की समस्या से रू-ब-रू होना पड़ा. इस बीच बैंकों की ओर से एटीएम में कैश डाले जाने के बाद कुछ परेशानी तो कम हुई. पर जरूरत की तुलना में कैश अभी भी कम है. पिछले चार दिनों की अपेक्षा आज आम लोगों से लेकर खास लोगों को कुछ राहत मिली. सार्वजनिक बैंक के कई बैंकों में भी नो कैश की समस्या देखने को मिली.
आज भी स्टेट बैंक के एटीएम में नो कैश देखने को मिला. इसके अलावा पीएनबी के कई एटीएम बंद रहे. वहीं निजी बैंक के एटीएम में राशि थी, जिससे कुछ लोग निकाल रहे थे. यही हाल पीएमसीएच परिसर में लगी एटीएम का भी थी, जिससे मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पटना जंक्शन, मीठापुर बस अड्डा में दूर- दराज से आने वाले यात्रियों को पैसे के लिए भटकना पड़ा. आर ब्लाॅक इलाके में लगी तीन एटीएम में से केवल एक से लोगों को कैश मिल रहे थे. एएन कॉलेज के गेट पर लगी एटीएम से पीएनबी में कैश था.
पोस्टल पार्क में सात में से दो एटीएम से ही मिला कैश
पोस्टल पार्क इलाके में लगी सात एटीएम में से दोे एटीएम से पैसे निकल रहे थे.वहीं मीठापुर बस अड्डा रोड में लगी दस एटीएम में से दो एटीएम में कैश था. करबिगहिया में लगी पांच एटीएम में से एक काम कर रहा है. सहदेव महतो मार्ग में लगी दस एटीएम में से चार में केवल कैश था. पीएनबी का एटीएम बार- बार बंद हो जा रहा था. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बोरिंग रोड चौराहा के पास एटीएम से पैसे मिल रहे थे.
रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक को दिये 100 करोड़ रुपये कैश
रिजर्व बैंक के सूत्रों से मिली जानकारी को रिजर्व बैंक ने आज स्टेट बैंक को 100 करोड़ से अधिक रुपये दिये. इसके बाद स्टेट बैंक के अधिकारी हरकत में आये और धीरे-धीरे कैश एटीएम में लोड करना शुरू किया.
देर रात में भी अपलोड का काम चलता रहा. स्टेट बैंक के अधिकारी का दावा है कि 60 फीसदी एटीएम में कैश लोड किया गया है. शनिवार को सभी एटीएम में कैश लोड कर दिया जायेगा.
नकदी की किल्लत अविलंब दूर हो : अग्रवाल
राज्य में नकदी की समस्या और विकराल रूप धारण न कर ले इसके पूर्व बैंकिंग व्यवस्था को अविलंब सामान्य बनाने की मांग बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर डॉ उर्जित पटेल एवं क्षेत्रीय निदेशक एनपी टोपनो से किया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न बैंकों के एटीएम से लोग खाली हाथ लौट रहे हैं. आम लोगों को भी बैंक से अपना पैसा निकलने में काफी संघर्ष करना पड़ा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें