Advertisement
बिहार : बाल विवाह की खबर मिलते ही प्रशासन पहुंचा, रुकवायी शादी
फुलवारीशरीफ : राज्य सरकार की कोशिशों और जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी लोग बाल विवाह करने से परहेज नहीं कर पा रहे हैं. इसका उदाहरण फुलवारीशरीफ के एक निजी मैरेज हॉल में देखने को मिला. बाल विवाह की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होने वाले बाल विवाह को रोकवा दिया. […]
फुलवारीशरीफ : राज्य सरकार की कोशिशों और जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी लोग बाल विवाह करने से परहेज नहीं कर पा रहे हैं. इसका उदाहरण फुलवारीशरीफ के एक निजी मैरेज हॉल में देखने को मिला.
बाल विवाह की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होने वाले बाल विवाह को रोकवा दिया. दानापुर के लड़के और पटना सिटी की लड़की से गुरुवार को स्थानीय मैरेज हॉल में शादी थी. इसी बीच किसी ने शाम में महिला हेल्पलाइन शिकायत कर दी. महिला हेल्पलाइन ने तुरंत फुलवारीशरीफ पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी. शिकायत मिलने पर सीओ अरुण कुमार और पुलिस पहुंची. प्रशासन ने सख्त तौर पर मना कर दिया कि शादी नहीं होगी, क्योंकि लड़की अभी नाबालिग है.
वहीं लड़की वाले वयस्क बता रहे थे. प्रशासन ने लड़की का कागजी दस्तावेज मांगा, तो लड़की वाले नहीं दे पाये. तब जा कर शादी रोक दी गयी. इसके मौके पर आये सगे संबंधी धीरे-धीरे लौटने लगे. लड़की वाले भी सारे समान के साथ घर चले गये. इधर, इस कार्रवाई से लड़के व लड़की वाले सहमे हुए हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement