31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मोदी सरकार के काम को लेकर गांव-गांव तक जायेगी भाजपा : नित्यानंद राय

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय बोले भाजपा की राज्यस्तरीय बैठक में संगठन और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर हुआ मंथन पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि भाजपा के मंत्री से लेकर पार्टी पदाधिकारी व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों, उसके काम […]

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय बोले
भाजपा की राज्यस्तरीय बैठक में संगठन और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर हुआ मंथन
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि भाजपा के मंत्री से लेकर पार्टी पदाधिकारी व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों, उसके काम और संगठन की मजबूती को लेकर गांव-गांव जायेंगे. उन्होंने कहा कि आरक्षण, एससी-एसटी एक्ट को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है.
भाजपा अपने काम के बाल पर जनता के सामने विपक्ष के भ्रम व झूठ को बेनकाब करेगी. राय मंगलवार को पार्टी की एक दिवसीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर और अजफर शमशी मौजूद थे.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में संगठन के कामकाज और उसकी मजबूती पर जोर दिया गया. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव तथा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने बैठक में कहा कि गांव- गांव जायें और लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, एससी-एसटी ओर पिछड़ों के लिए किये जा रहे कामों तथा एससी-एसटी एक्ट की हकीकत को बताएं. राय ने कहा कि पार्टी सबका साथ-सबका विकास में यकीन रखती है. पार्टी एससी-एसटी और पिछड़ों के उत्थान की पक्षधर है. पार्टी की इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
केंद्र सरकार, गांव, गरीब किसान, पिछड़े, अतिपिछड़े और दलितों के प्रति समर्पित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजद सहित विपक्ष जो काम नहीं कर पाया उसको लेकर अब लोगों को बरगला रहा है. भाजपा अपने काम से इसका अफवाह को समाप्त करेगी. राय ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस व राजद पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि लालू परिवार जो कार्रवाई हो रही है उसके लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराना गलत है. कानून अपना काम कर रहा है.
भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां समाज के सभी वर्गों के हित और हक का ख्याल करने वाली है. देश में नयी आर्थिक क्रांति व परिवर्तन का सूत्रपात हुआ है. नोटबंदी एवं जीएसटी इस दिशा में सबसे बड़ा कदम हैं. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने कहा कि हर कार्यकर्ता को संगठन में विश्वास करना होगा और जाति वर्ग से ऊपर उठकर सोचना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें