Advertisement
छह अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी, एक सील
फुलवारीशरीफ : एसडीओ सदर के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को फुलवारी के आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी की गयी. छापेमारी में अवैध रूप से चल रहे एक सेंटर को सील कर दिया. शेष सेंटरों के कागजात और सर्टिफिकेट ठीक पाये गये. एसडीओ सदर भावेश मिश्रा के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ प्रखंड के सामने अल्ट्रासाउंड […]
फुलवारीशरीफ : एसडीओ सदर के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को फुलवारी के आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी की गयी. छापेमारी में अवैध रूप से चल रहे एक सेंटर को सील कर दिया. शेष सेंटरों के कागजात और सर्टिफिकेट ठीक पाये गये.
एसडीओ सदर भावेश मिश्रा के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ प्रखंड के सामने अल्ट्रासाउंड और एम्स रोड में स्थित कई सेंटरों पर छापेमारी की गयी. प्रखंड के सामने प्रकाश अल्ट्रासाउंड और एम्स रोड में सूर्यांत डायग्नोसिस सेंटर व त्रिलोकी इमेजिंग रिसर्च सेंटर समेत अन्य सेंटरो पर छापेमारी की गयी. इनमें एम्स रोड स्थित त्रिलोकी इमेजिंग रिसर्च सेंटर अवैध रूप से चल रहा था .
प्रशासन ने उसे सील कर दिया है. छापेमारी टीम के साथ रहे बीडीओ शमशीर मल्लिक ने बताया कि त्रिलोकी इमेजिंग रिसर्च सेंटर को सील कर दिया गया. इस सेंटर मे अंतिम बार छह माह पूर्व अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट भी मिली, जिसमें किसी डाॅक्टर का हस्ताक्षर नहीं था. इसी आधार पर त्रिलोकी इमेजिंग रिसर्च सेंटर का सील कर दिया गया .
अन्य अल्ट्रासाउंड के सारे कागजात दुरुस्त पाये गये. बीडीओ ने बताया कि सील किये गये त्रिलोकी इमेजिंग रिसर्च सेंटर के डाॅक्टर से सारे कागजात मांगे गये हैं ,अगर कागजात प्रस्तुत नहीं होगा, तो पीसीपीएनडीटी के तहत कार्रवाई होगी . छापेमारी में थानेदार अजीत कुमार ,दरोगा नदीम अख्तर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement