Advertisement
अनिसाबाद-मीठापुर नाला का 18 से शुरू होगा निर्माण
पटना. न्यू बाइपास के किनारे अनिसाबाद से मीठापुर और मीठापुर से जीरो माइल तक दो हिस्से में नाला निर्माण कार्य किया जाना है. मीठापुर से जीरो माइन तक बॉक्स नाला का निर्माण चंडा एंड चंडा नामक एजेंसी कर रही है. लेकिन, अनिसाबाद से मीठापुर तक नाला निर्माण की जिम्मेवारी बिहार राज्य जल पर्षद(बीआरजेपी) को दी […]
पटना. न्यू बाइपास के किनारे अनिसाबाद से मीठापुर और मीठापुर से जीरो माइल तक दो हिस्से में नाला निर्माण कार्य किया जाना है. मीठापुर से जीरो माइन तक बॉक्स नाला का निर्माण चंडा एंड चंडा नामक एजेंसी कर रही है. लेकिन, अनिसाबाद से मीठापुर तक नाला निर्माण की जिम्मेवारी बिहार राज्य जल पर्षद(बीआरजेपी) को दी गयी है. बीआरजेपी ने एजेंसी तय करते हुए एकरारनामा भी कर लिया है और 18 अप्रैल को विभागीय मंत्री के हाथों उद्घाटन करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
अनिसाबाद से मीठापुर की दूरी करीब छह किलोमीटर है और इस नाले की निर्माण पर करीब 49 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बीआरजेपी के एमडी राजेश मीणा ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और अब सिर्फ उद्घाटन करना है. दो वर्षों में नाला निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद गर्दनीबाग के पूरा इलाका, अनिसाबाद, बेऊर के इलाके आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement