Advertisement
बिहार : 30 जून तक 31 नगर निकाय घोषित होंगे ओडीएफ
पटना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूबे में 30 जून तक 32 नगर निकायों को ओडीएफ घोषित करने की तैयारी है. संबंधित नगर निकायों ने नगर विकास एवं आवास विभाग को इसकी सूचना दी है. आवश्यक जांच पड़ताल के बाद विभाग इनके ओडीएफ की घोषणा करेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 30 जून तक पटना, […]
पटना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूबे में 30 जून तक 32 नगर निकायों को ओडीएफ घोषित करने की तैयारी है. संबंधित नगर निकायों ने नगर विकास एवं आवास विभाग को इसकी सूचना दी है. आवश्यक जांच पड़ताल के बाद विभाग इनके ओडीएफ की घोषणा करेगा.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 30 जून तक पटना, बाढ़, छपरा, सुल्तानगंज व कहलगांव नगर निकायों को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. पटना नगर निगम में चलंत शौचालय को लेकर पेंच फंसा है, जबकि बाढ़ नगर निकाय में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण लक्ष्य को पुनरीक्षित किया गया है. सुल्तानगंज नगर परिषद में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए सीओ को चिट्ठी लिखी गयी है. कहलगांव में व्यक्तिगत शौचालय के सर्वे में संपादन किया जाना शेष है.
भागलपुर व बड़हिया की तैयारी
31 मई तक बड़हिया, नौबतपुर, भागलपुर व तेघड़ा नगर निकायों को, जबकि 30 अप्रैल तक खगड़िया, दिघवारा व फतुहा को ओडीएफ घोषित किया जाना है.
विभाग ने 19 निकायों को 31 मार्च तक ही ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा था. इनमें जमालपुर, फुलवारीशरीफ, बाढ़, खगौल, नासरीगंज, पीरो, जगदीशपुर, मोहनियां, ढाका, बेतिया, मैरवा, समस्तीपुर, जनकपुर रोड, औरंगाबाद, दाऊदनगर, रफीगंज, नवादा, हिसुआ व बिहारशरीफ शामिल हैं. लेकिन, इन निकायों की प्रगति भी कुछ खास बेहतर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement