30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खप्पर लेकर पहुंचे लोग पंजरभोंकवा मेले में

सती सावित्री व सत्यवान की स्मृति में लगता है मेला पटना सिटी : सती सावित्री-सत्यवान की स्मृति में रानीपुर के बभनगामा गांव में चल रहे पंजर भोंकवा मेले के दूसरे दिन रविवार को संगीत की महफिल सजी. वहीं, गंज पर सती सावित्री-सत्यवान की स्थापित मूर्ति की वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद रात्रि […]

सती सावित्री व सत्यवान की स्मृति में लगता है मेला
पटना सिटी : सती सावित्री-सत्यवान की स्मृति में रानीपुर के बभनगामा गांव में चल रहे पंजर भोंकवा मेले के दूसरे दिन रविवार को संगीत की महफिल सजी. वहीं, गंज पर सती सावित्री-सत्यवान की स्थापित मूर्ति की वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद रात्रि में रानीपुर दियारा टोली में चैता व गीत-संगीत की महफिल सजी.
आयोजन में हरिओम नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश निषाद, देव नारायण ठाकुर, सिंहनाथ मेहता, दामोदार प्रसाद, हरि नारायण गोप, पिंटू सिंह, श्याम नंदन मुंशी, देवानंद यादव, अजीत सिंह, रघुनाथ राय, रंजीत राय, मन्नत राय आदि सक्रिय थे. इधर, पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा,पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, संतोष मिश्र, जन्मेय यादव, प्रेम चौधरी, गोपाल गुप्ता, ललन गुप्ता, राजबल्लभ यादव ने बताया कि सरकार की उपेक्षा के कारण यह ऐतिहासिक मेला अस्तित्व खो रहा है. इधर, मेले में मध्य रात को ही यमुनापुर व धवलपुरा से अलग-अलग खप्पर लेकर लोग रानीपुर के बभनगामा स्थित सावित्री व सत्यवान के अति प्राचीन मंदिर पहुंचे.
जहां खप्पर लेकर पहुंचे ओझा व तांत्रिकों द्वारा तंत्र-मंत्र की साधना के साथ नृत्य किया गया. सोमवार की अहले सुबह पंजर भोंकवा नृत्य होगा. किंवदंती है कि यमराज जब सत्यवान का प्राण हर कर ले जा रहे थे,उस वक्त सती सावित्री व यमराज के बीच वाक्य युद्ध का स्थल बभनगामा ही बना था. उस स्थल पर सती सावित्री सत्यवान की स्मृति में मंदिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें